India-China Direct Flights: ट्रंप के टैरिफ अटैक के बाद भारत का बड़ा ऐलान, चीन के लिए अगले महीने से शुरू होगी सीधी फ्लाइट, कोविडकाल से थी बंद

ट्रंप के टैरिफ अटैक के बाद भारत का बड़ा ऐलान, चीन के लिए अगले महीने से शुरू होगी सीधी फ्लाइट, कोविडकाल से थी बंद
  • कूटनीतिक तरीके से ट्रंप टैरिफ का जबाव देगा भारत
  • चीन से संबंध सुधारने के प्रयास शुरू
  • सितंबर से शुरू हो सकती है चीन के लिए डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर भारी भरकम टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। उनके इस कदम की अब भारत कूटनीतिक तरीके से जवाब देने की तैयारी कर रहा है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार भारत और चीन के बीच कोविड महामारी की वजह से बंद सीधी हवाई उड़ानें अगले महीने फिर से शुरू हो सकती हैं।

इससे यह साफ है कि दोनों देशों के बीच कूटनीतिक संबंधों में कुछ सुधार हो रहा है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, भारतीय सरकार ने एयर इंडिया और इंडिगो जैसी एयरलाइंस से कहा है कि वे चीन के लिए तुरंत उड़ानें शुरू करने के लिए तैयार रहें।

कोविड काल के बाद दोनों देशों के बीच यह सर्विस बंद हो गई थी। इसके बाद 2020 में हुए गलवान संघर्ष के बाद दोनों देशों के बीच संबंध और खराब हो गए थे। भारत ने चीनी निवेश पर पाबंदियां लगाईं, चीन से आयात हो रही वस्तुओं पर सख्त निगरानी की। बता दें कि दोनों देशों के बीच हर महीने 539 सीधी उड़ानें हुआ करती थीं। जिनमें करीब सवा लाख यात्री सफर करते थे। इन फ्लाइट्स में एअर इंडिया, चाइना साउदर्न एयरलाइंस, चाइना ईस्टर्न एयरलाइंस जैसी कंपनियां शामिल थीं।

डायरेक्ट फ्लाइट सर्विस निलंबित होने के बाद दोनों देशों के यात्री बांग्लादेश, हॉन्गकॉन्ग, थाइलैंड और सिंगापुर जैसे कनेक्टिंग हब के माध्यम से यात्रा करते थे, जो कि काफी महंगी पड़ती थी। अब दोबारा सीधी उड़ानें शुरू होने के बाद यात्रा सरल और सीधी हो जाएगी।

28 अगस्त को चीन जाएंगे पीएम मोदी

28 अगस्त को पीएम मोदी शंघाई सहयोग संगठन में हिस्सा लेने चीन के तिआनजिन जाएंगे। साल 2018 के बाद पीएम मोदी पहली बार चीन जाएंगे। जहां उन्होंने SCO समिट में भाग लिया था। इस साल हो रहे समिट के अलावा चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक की भी संभावना है। इस बातचीत से दोनों देशों के बीच खराब हो रहे रिश्तों में सुधार हो सकता है।

Created On :   12 Aug 2025 9:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story