मौसम अपडेट: एमपी में गर्मी से मिल सकती है राहत, 45 जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश के आसार, जानें कैसा रहने वाला है आपके शहर के मौसम का हाल?

- एमपी के मौसम में बदलाव आ रहा है नजर
- 45 जिलों में बारिश के आसार
- लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश में वापस से गर्मी से राहत मिलने के आसार नजर आ रहे हैं। बता दें, प्रदेश में इस बार मानसून 15 से 20 जून के आसपास दस्तक देगा। लेकिन इसके पहले ही अलग-अलग जगहों पर मौसम प्रणालियां एक्टिव हो रही हैं जिसके चलते प्रदेश में बारिश के आसार देखने को मिल रहे हैं। सोमवार को प्रदेश के करीब 45 जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश के आसार हैं।
किन जिलों में होगी बारिश?
पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से प्रदेश के कई सारे जिलों में बारिश देखने को मिल सकती है। इसमें भोपाल, ग्वालियर, इंदौर के साथ कई अन्य जगहें शामिल हैं। आने वाले दो चार दिनों के बाद मौसम में धीरे-धीरे फिर से बदलाव आएंगे। हालांकि, प्रदेश के तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं आएगा लेकिन रात और दिन के पारे में बदलाव दर्ज हो सकते हैं।
मौसम प्रणालियां एक्टिव
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर पूर्वी राजस्थान पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात देखने को मिल रहा है। इस चक्रवात में ही गुजरात से लेकर अरब सागर तक एक द्रोणिका बनी हुई है। मौसम प्रणालियों के चलते अरब सागर से लगातार नमी आ रही है और बारिश जैसे आसार प्रदेश में देखे जा रहे हैं। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, रीवा के साथ कई सारे जिलों में गरज और चमक के साथ बारिश देखने को मिलेगी।
कैसा रहने वाला है प्रदेश का मौसम?
आने वाले दिनों में प्रदेश के मौसम के बारे में जानें तो, 12 से 15 मई तक प्रदेश में गरज और चमक के साथ बारिश के आसार देखने को मिल रहे हैं। इसके बाद ही प्रदेश का मौसम फिर से बदल सकता है और तापमान में बदलाव दर्ज हो सकता है।
Created On :   12 May 2025 2:15 PM IST