IND-PAK Ceasefire: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर संबित पात्रा ने जताई खुशी, कहा - जो भारत को आंख दिखाएगा, वो मारा जाएगा

- संबित पात्रा ने ऑपरेशन सिंदूर पर की चर्चा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद सोमवार को भाजपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की है। इस दौरान भाजपा सांसद और प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि भारत ने दुनिया को ऑपरेशन सिंदूर के जरिए अपना दम दिखाया। उन्होंने ये भी कहा कि जो भारत को आंख दिखाएगा, वो मारा जाएगा।
ऑपरेशन सिंदूर पर बोले संबित पात्रा
संबित पात्रा ने कहा, "पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने जनता की मांग को सुना और बिहार की जमीन से बदले का ऐलान किया. पीएम के एलान के मुताबिक, आतंकियों के ठिकानों को मिट्टी में मिलाने का काम किया गया। फौरन कार्रवाई को लेकर तनाव का माहौल था, पाकिस्तान को भी हमले का अंदाजा था, लेकिन वो हमले की तारीख पता नहीं लगा पाया।"
बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा, "ऑपरेशन सिंदूर का एक पहलू सैन्य कार्रवाई है तो कई गैर सैन्य कार्रवाई भी हुई। सिंधु जल समझौते को स्थगित होने से पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति बेहद खराब होगी। ये असंभव काम इस बार संभव हुआ। पाकिस्तान पर कड़े प्रतिबंध लगाए गए. पाकिस्तान को अलग थलग करने को लेकर पीएम मोदी ने 20 देशों के प्रमुखों से सीधी बात की, तमाम बड़े देशों ने भारत का समर्थन किया।"
आतंकियों के ठिकानों को किया तबाह
संबित पात्रा ने कहा, "6–7 मई की रात आतंक पर निर्णायक हमला किया गया। दुनिया ने देखा कि भारत सीमा पार आतंकवादियों पर सटीक निशाना लगा सकता है। इस ऑपरेशन का लक्ष्य था– आतंकियों के उन ठिकानों तक पहुंचना जहां अब तक कोई नहीं पहुंच पाया, उसे मिट्टी में मिलना, आतंकियों को मारना, आम नागरिकों और सैन्य ठिकानों को नुकसान नहीं पहुंचाना। ये एक बड़ी कामयाबी है।"
उन्होंने आगे कहा, "जिन 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया उनमें मुजफ्फराबाद का वो कैंप भी था, जिनमें पहलगाम के आतंकियों को ट्रेनिंग दी गई थी। भारत की सेना, राजनीतिक इच्छाशक्ति और भारतीयों ने सीमा पार आंतकी अड्डों को ध्वस्त किया। बहावलपुर में अमेरिका भी अपना ड्रोन नहीं भेज पाया, लेकिन भारत ने वहां भी आतंकी ठिकाने को ध्वस्त किया। ये नया भारत घुसकर मारता है।"
पाकिस्तान पर जमकर साधा निशाना
संबित पात्रा ने आगे कहा, "ऑपरेशन सिंदूर सौ प्रतिशत सफल रहा। राफेल के साथ जितने पायलट गए थे, वो सभी सुरक्षित लौटे। पाकिस्तान के हमले के जवाब में भारत ने उनके ग्यारह एयरबेस को तबाह किया। पहली बार किसी देश ने एक परमाणु शक्ति संपन्न देश के एयर फील्ड पर हमला किया। पाकिस्तान ने 9 आतंकी ठिकानों, ग्यारह एयरबेस, सौ से अधिक आतंकी, पचास से अधिक जवान और अपनी इज्जत गंवाई है।"
Created On :   12 May 2025 5:06 PM IST