औरंगाबाद : 24 घंटे में मिले 90 कोरोना पॉजिटिव, SRPF के 72 जवान संक्रमित

औरंगाबाद : 24 घंटे में मिले 90 कोरोना पॉजिटिव, SRPF के 72 जवान संक्रमित

Anita Peddulwar
Update: 2020-05-08 05:44 GMT
औरंगाबाद : 24 घंटे में मिले 90 कोरोना पॉजिटिव, SRPF के 72 जवान संक्रमित

डिजिटल डेस्क, औरंगाबाद । जिले में शुक्रवार को कोरोनाग्रस्तों के सभी पुराने रिकार्ड धराशायी हो गए और एक साथ 90 कोरोना पॉजिटिव मिलने से चारों ओर खलबली मच गई। इनमें से एसआरपीएफ के 72 जवान भी शामिल हैं। जिले में अब तक 468 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें से 12 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं जिनमें छह महिलाएं शामिल हैं।

शुक्रवार को शहर में इस प्रकार कोरोना पॉजिटिव मिले- एसआरपीएफ कैम्प में 72, जयभीम नगर में 4, बेगमपुरा में 4, भीमनगर-भावसिंहपुरा में 1, शाह बाजार में 1,  ध्यान नगर, गारखेड़ा में 1, एन-2 लघु वदन कॉलोनी, मुकुंदवाड़ी में 1, बायजीपुरा में 3, कटकट गेट में 1, सिकंदर पार्क में एक। इसके साथ ही ग्रामीण भाग के खुलताबाद में एक और पॉजिटिव मरीज मिला है। इन 90 पॉजिटिव में 83 पुरुष एवं सात महिलाएं शामिल हैं। यह जानकारी जिला सामान्य अस्पताल की ओर से डॉ. सुंदर कुलकर्णी ने दी। गौरतलब है कि औरंगाबाद में 30 अप्रैल को एक साथ 51 मरीज मिले थे ।उसके बाद यहल जिला नया हाटस्पाट बन गया था तब से लगातारस मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
 

Tags:    

Similar News