रामदेव के 'योगा शो' में रिकॉर्ड टूटने का दावा, गिनीज वाले गिनती में जुटे

रामदेव के 'योगा शो' में रिकॉर्ड टूटने का दावा, गिनीज वाले गिनती में जुटे

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-21 03:22 GMT
रामदेव के 'योगा शो' में रिकॉर्ड टूटने का दावा, गिनीज वाले गिनती में जुटे

टीम डिजिटल, अहमदाबाद.  पूरे विश्व में आज योग दिवस मनाया जा रहा हैं. इस दिवस के मौके पर योग गुरु बाबा रामदेव ने अहमदाबाद में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ योग के विभिन्न आसन किए. पूरे देश में इस मौके पर कई कार्यक्रमों के आयजोन किए गए हैं. सवा लाख लोगों ने एक साथ योग किया. बाबा रामदेव ने इस मौके पर 3 लाख लोगों के जमावड़े का दावा किया है. हालांकि, गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के अधिकारी अभी गिनती में जुटे हैं.

 

 

इस मौके पर गुजरात के सीएम विजय रुपानी भी मौजूद थे और उन्होंने भी मंच पर रामदेव और शाह संग योग किया. कार्यक्रम के दौरान ​भारी बारिश के बावजूद भी लोग योग करते रहे. हजारों लोगों ने एक साथ मिलकर योग किया. वहीं पीएम मोदी ने रामदेव बाबा के योग में किए प्रयासों की तारीफ करते हुए कहा कि वो संयुक्त राष्ट्र में योग दिवस के प्रस्ताव को लेकर गए और योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई. 

Similar News