आंध्र प्रदेश: विशाखापट्टनम में पुलिस ने मुठभेड़ में पांच नक्सली मार गिराए

आंध्र प्रदेश: विशाखापट्टनम में पुलिस ने मुठभेड़ में पांच नक्सली मार गिराए

IANS News
Update: 2019-09-22 13:30 GMT
आंध्र प्रदेश: विशाखापट्टनम में पुलिस ने मुठभेड़ में पांच नक्सली मार गिराए
हाईलाइट
  • यह घटना गुडेम कोथा विधि ब्लॉक में गुम्मिरेवुलू गांव के पास हुई

डिजिटल डेस्क, विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश-ओडिशा सीमा के निकट रविवार को पुलिस के साथ मुठभेड़ में पांच नक्सलवादी मार गिराए गए। पुलिस के अनुसार, यह घटना गुडेम कोथा विधि ब्लॉक में गुम्मिरेवुलू गांव के पास हुई।

यह मुठभेड़ नक्सल विरोधी बल ग्रेहाउंड व स्पेशल प्रोटेक्शन बल (एसपीएफ) के इलाके में तलाशी अभियान के दौरान नक्सलियों के साथ आमना-सामना होने पर हुई। इस मुठभेड़ के बाद पांच नक्सलवादियों के शव बरामद किए गए। वारदात स्थल से हथियार व किटबैग भी बरामद किए गए।

पुलिस की तरफ से किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है। बलों ने जंगल में भाग निकले नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त अभियान शुरू किया है। भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी-माओवादी के वर्षगांठ समारोह के मद्देनजर क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया गया है। प्रतिबंधित संगठन ने 21 से 28 सितंबर तक वर्षगांठ समारोह की घोषणा की है। यह मुठभेड़ तत्कालीन आंध्र प्रदेश विधानसभा सदस्य किदारी सर्वेश्वर राम की इसी जिले में हुई हत्या की पहली बरसी के एक दिन पहले हुई है।

 

Tags:    

Similar News