गौरी लंकेश की हत्या पर बोले ए आर रहमान- 'ये मेरा भारत नहीं'

गौरी लंकेश की हत्या पर बोले ए आर रहमान- 'ये मेरा भारत नहीं'

Bhaskar Hindi
Update: 2017-09-08 18:38 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मशहूर संगीतकार ए आर रहमान ने गौरी लंकेश मर्डर मामले में एक बड़ा बयान दिया है। अपनी फिल्म "वन हार्ट : द ए.आर.रहमान कंसर्ट फिल्म" के प्रीमियर के मौके पर मुंबई आए रहमान ने कहा है कि अगर पत्रकार और सामाजिक कार्यकर्ता गौरी शंकर की हत्या जैसी घटनाएं होती रहेंगी तो यह उनका भारत नहीं है।

बेंगलुरू में गौरी लंकेश की हत्या के बारे में पूछने पर रहमान ने कहा, "मैं इस घटना से बहुत दुखी हूं। उम्मीद करता हूं कि आगे ऐसी घटनाएं नहीं होंगी। अगर भारत में आगे भी यह जारी रहता है तो फिर यह मेरा भारत नहीं है। मैं चाहता हूं कि मेरा भारत प्रगतिशील और विनम्र बने।" गौरतलब है कि वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की 5 सितंबर को उनके घर के बाहर हत्या कर दी गई थी। हत्या के विरोध में पूरे देश में प्रदर्शन हुए थे।

वन हार्ट : द ए.आर.रहमान कंसर्ट फिल्म

‘वन हार्ट : द ए.आर.रहमान कंसर्ट फिल्म’ रहमान के उत्तरी अमेरिकी के 14 शहरों में हुए कंसर्ट टूर पर आधारित फिल्म है। इसमें रहमान और उनके बैंड के सदस्यों के साक्षात्कार और उनके रिहर्सल आदि शामिल हैं।

Similar News