उप्र में 2-3 दिनों तक बारिश के आसार

उप्र में 2-3 दिनों तक बारिश के आसार

IANS News
Update: 2019-09-27 07:30 GMT
उप्र में 2-3 दिनों तक बारिश के आसार

लखनऊ, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में सितबंर में हो रही बारिश ने पिछले कई सालों का रिकार्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग ने अभी 2-3 तक प्रदेश में बारिश आसार जताएं हैं। शुक्रवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी से तेज नम हवाएं पूर्वांचल में आ रही हैं जिसके कारण रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विज्ञानियों ने बताया कि पूर्वी उप्र से गुजर रही मानसूनी टर्फ के कारण राजधानी समेत पूरे प्रदेश में अगले दो से तीन दिनों तक बारिश का सिलसिला बना रहेगा।

शुक्रवार को कानपुर को न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस, आगरा का 23 डिग्री, बहराइच का 22 डिग्री, फैजाबाद का 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

लखनऊ का गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 8 डिग्री कम 25.2 और न्यूनतम पारा 23.9 डिग्री दर्ज हुआ है।

Similar News