चीन की चाल: अरुणाचल में सैनिकों ने की घुसपैठ, लद्दाख में घुसा हेलिकॉप्टर

चीन की चाल: अरुणाचल में सैनिकों ने की घुसपैठ, लद्दाख में घुसा हेलिकॉप्टर

Bhaskar Hindi
Update: 2018-10-15 08:11 GMT
चीन की चाल: अरुणाचल में सैनिकों ने की घुसपैठ, लद्दाख में घुसा हेलिकॉप्टर
हाईलाइट
  • ITBP रिपोर्ट के अनुसार दोनों चीनी हेलीकॉप्टर MI-17 की तरह दिख रहे थे
  • चीन सेना ने भारतीय सीमाओं में की घुसपैठ
  • लद्दाख में चीन ने हेलिकॉप्टर से भारतीय हवाई सीमा में घुसने की कोशिश की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। डोकलाम विवाद के बाद चीन ने एक बार फिर भारतीय सीमाओं में घुसपैठ की है। इस बार चीनी सैनिक अरुणाचल प्रदेश में LOC को पार करते हुए भारतीय सीमा में घुस गए। यहां उन्होंने अपने टेंट लगाकर कब्जा जामने की कोशिश की है। वहीं लद्दाख में दो चीन हेलिकॉप्टर से दिखाई दिए। भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की रिपोर्ट से इस घटना का खुलासा हुआ है। ये घुसपैठ 10 दिन पहले हुई।

 

 

रिपोर्ट के मुताबिक, ये दोनों हेलिकॉप्टर 10 दिन पहले लद्दाख के बुर्तसे और ट्रैक जंक्शन पोस्ट के आसपास देखे गए।ITBP रिपोर्ट के अनुसार दोनों चीनी हेलीकॉप्टर MI-17 की तरह दिख रहे थे। ये हेलिकॉप्टर करीब 5 मिनट तक भारतीय हवाई क्षेत्र में रहे।इसके अलावा चीनी सैनिकों ने जमीनी बॉर्डर को भी पार कर लिया। अरुणाचल प्रदेश की दिवांग घाटी में क्षेत्र के ग्रामीणों ने चीनी सुरक्षाबलों के दाखिल होने की जानकारी दी। ये घटना कुछ दिन पहले की बताई जा रही है।

 

 

 

Similar News