वसुंधरा के गढ़ में मोदी पर गरजे राहुल, कहा- देश का चौकीदार अंबानी की चौकीदारी कर रहा है

वसुंधरा के गढ़ में मोदी पर गरजे राहुल, कहा- देश का चौकीदार अंबानी की चौकीदारी कर रहा है

Bhaskar Hindi
Update: 2018-10-09 02:41 GMT
वसुंधरा के गढ़ में मोदी पर गरजे राहुल, कहा- देश का चौकीदार अंबानी की चौकीदारी कर रहा है
हाईलाइट
  • भरतपुर में लेंगे कई जन सभाएं
  • राजस्थान के दो दिवसीय चुनावी दौरे पर राहुल गांधी
  • सीएम वसुंधरा राजे के गढ़ से करेंगे प्रचार
  • 150 किलोमीटर लंबा रोड शो आज

डिजिटल डेस्क, जयपुर।विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के तूफानी दौरे जारी हैं। चुनावी शंखनाद करने के बाद राहुल गांधी आज फिर राजस्थान के रण में चुनाव प्रचार करने के लिए वसुंधरा के गढ़ धौलपुर पहुंचे। राहुल ने धौलपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला, राहुल ने कहा, पीएम मोदी देश का चौकीदार बनना चाहते थे, लेकिन आज अनिल अंबानी की चौकीदार की जा रही है। मोदी सरकार में हालात ये है कि अमीर आदमी बैंक में जाता है तो बैंक के दरवाजे जादू से खुल जाते हैं और जितना चाहता है पैसे मिल जाते हैं। गरीब आदमी जाता है तो बैंक मना कर देता है। 

 

 

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मंगलवार सुबह 11.30 बजे धौलपुर के मनिया पहुंचे। यहां से राहुल गांधी अपना रोड शो शुरू करते हुए जिले की सभी चार विधानसभा सीटों को कवर करेंगे, जिसकी शुरुआत धौलपुर से होगी और राहुल का काफिला महुआ तक जाएगा। यह रोड शो करीब 150 किलोमीटर का बताया जा रहा है, जिसमें राहुल पार्टी कार्यकर्ताओं से लेकर आम जनता तक पहुंचेंगे। बता दें कि राहुल पिछले दो महीनों में महज दो बार ही राजस्थान के दौरे पर गए हैं, लेकिन अब जबकि हर कोई चुनाव मोड में आ गया है, ऐसे में राहुल का वसुंधरा के गढ़ से चुनावी कैंपेन का आगाज करना भी काफी अहम माना जा रहा है।

 

 

Similar News