24 घंटे में मिले 43 हजार कोरोना मरीज, 34 हजार रिकवर हुए, 462 मरीजों की मौत

Coronavirus in India 24 घंटे में मिले 43 हजार कोरोना मरीज, 34 हजार रिकवर हुए, 462 मरीजों की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-01 03:50 GMT
24 घंटे में मिले 43 हजार कोरोना मरीज, 34 हजार रिकवर हुए, 462 मरीजों की मौत
हाईलाइट
  • 24 घंटे में 34 हजार 105 मरीज रिकवर हुए हैं
  • 43 हजार 68 लोगों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस के केस एक बार फिर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। बीते 24 घंटे में 43 हजार 68 लोगों की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 34 हजार 105 मरीज रिकवर हुए हैं। इस दौरान 462 लोगों की जान भी गई है। फिलहाल 3 लाख 72 हजार 722 मरीज ऐसे हैं, जिनका इलाज देश की अलग-अलग अस्पतालों में किया जा रहा है। 

covid19india.org वेबसाइट के मुताबिक देश में अब तक 3 करोड़ 28 लाख 10 हजार 892 लोग इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 3 करोड़ 19 लाख 86 हजार 322 मरीजों को रिकवर किया जा चुका है। 4 लाख 39 हजार 54 मरीजों की मौत भी हुई है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16 लाख 6 हजार 785 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 52 करोड़ 31 लाख 84 हजार 293 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Tags:    

Similar News