कश्मीर के बाद पाक स्थित भारतीय उच्च आयोग के पास दिखा ड्रोन, पल पल मंडराता हवाई खतरा!

कश्मीर के बाद पाक स्थित भारतीय उच्च आयोग के पास दिखा ड्रोन, पल पल मंडराता हवाई खतरा!

Juhi Verma
Update: 2021-07-02 05:05 GMT
कश्मीर के बाद पाक स्थित भारतीय उच्च आयोग के पास दिखा ड्रोन, पल पल मंडराता हवाई खतरा!
हाईलाइट
  • अरनिया सेक्टर पर फिर दिखा ड्रोन
  • BSF की मुस्तैदी से भागने पर मजबूर
  • इलाके की जासूसी के लिए आया था ड्रोन!

डिजिटल डेस्क, जम्मू कश्मीर। ड्रोन की आतंकी साजिशों में एक बड़ा खुलासा हुआ है। कश्मीर के आसमान के लिए खतरा बन चुका ड्रोन पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्च आयोग के आसपास भी मंडराता नजर आया। इससे पहले  जम्मू कश्मीर में ड्रोन से हमले की आतंकियों की साजिश को बीएसएफ के जवानों ने एक बार फिर नाकाम कर दिया था। लगातार दो बार नाकाम होने के बाद सीमा पार से आतंकियों ने एक बार फिर ड्रोन से हमले की कोशिश की। शुक्रवार सुबह तीसरी बार ये कोशिश की गई जिसे नाकाम कर दिया गया। इंटरनेशनल बॉर्डर मानी जानी वाली अरनिया सेक्टर की सीमा पर ड्रोन देखा गया। 

 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अर्निया सेक्टर में ड्रोन की एक्टिविटी फिर नजर आई। बीएसएफ के मुताबिक तड़के 4 बजकर 25 मिनट पर पाकिस्तान की तरफ से एक छोटे हेक्साकॉप्टर ने अरनिया सेक्टर में प्रवेश करने की कोशिश की। पहले ही अलर्ट बीएसएफ जवानों ने ड्रोन पर गोलीबारी कर, उसे लौटने पर मजबूर कर दिया। बीएसएफ का अनुमान है कि ये ड्रोन सेना की जासूसी के लिए आया था।
 

 

Tags:    

Similar News