प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट बैठक आज

प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट बैठक आज

Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-31 02:41 GMT
प्रधानमंत्री मोदी के दूसरे कार्यकाल की पहली कैबिनेट बैठक आज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का आगाज हो गया है। आज (31 मई) मोदी कैबिनेट की पहली बैठक होगी। शपथ ग्रहण के बाद मोदी सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक शुक्रवार शाम को दिल्ली के साउथ ब्‍लॉक में हो सकती है। 

बता दें कि नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को (30 मई) दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। पीएम मोदी के साथ 57 मंत्रियों ने भी शपथ ली। इनमें 24 कैबिनेट मंत्री, 25 राज्य मंत्री और 9 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) शामिल हैं। 20 सांसदों ने पहली बार कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रधानमंत्री और उनके मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। 

केंद्रीय मंत्री के तौर पर शपथ लेने वालों में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, डीवी सदानंद गौड़ा, निर्मला सीतारमण और रामविलास पासवान शामिल थे। समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, गडकरी और पासवान ने हिन्दी में शपथ ली, वहीं गौड़ा और निर्मला सीतारमण ने अंग्रेजी में शपथ ली।

गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ली है। मोदी पहली बार 2014 में प्रधानमंत्री बने थे। बतौर प्रधानमंत्री अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद लगातार दूसरी बार यह पद संभालने वाले वह भारत के तीसरे प्रधानमंत्री हैं। पीएम मोदी से पहले एक पूर्ण कार्यकाल के बाद दूसरी बार पंडित जवाहरलाल नेहरू और डॉ. मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री बने थे। 

Tags:    

Similar News