हरियाणा मंत्रिमंडल का पहला विस्तार, अनिल विज समेत 10 मंत्रियों ने ली शपथ

हरियाणा मंत्रिमंडल का पहला विस्तार, अनिल विज समेत 10 मंत्रियों ने ली शपथ

Bhaskar Hindi
Update: 2019-11-14 07:34 GMT

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़। हरियाणा में आज (गुरुवार) बीजेपी और जेजेपी की गठबंधन सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार हुआ। नए मंत्रिमंडल में कुल 10 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की। जिसमें बीजेपी के 8, जेजेपी के एक और एक निर्दलीय विधायक को मंत्री बनाया गया है। बीजेपी के कोटे से अनिल विज, कंवरपाल गुर्जर, ओमप्रकाश यादव, बनवारी लाल, संदीप सिंह, मूलचंद शर्मा, कमलेश ढांडा, जेपी दलाल , जबकि जेजेपी के कोटे से अनूप धानक को मंत्री बनाया गया है। 

सबसे पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेता और अंबाला छावनी से विधायक अनिल विज ने शपथ ली। इसके बाद बीजेपी के ही बड़े नेता और जगाधारी से विधायक कंवरपाल गुर्जर ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। कंवरपाल गुर्ज के बाद बीजेपी नेता और वल्लभगढ़ से विधायक मूलचंद शर्मा ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। ओम प्रकाश चौटाला के छोटे भाई और रानिया से निर्दलीय विधायक रणजीत सिंह ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। रणजीत सिंह के बाद बीजेपी नेता और लोहारू सीट से विधायक जेपी दलाल ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। बावल सीट से बीजेपी विधायक बनवारी लाल ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली। इसके अलावा तीन विधायकों ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली। जिनमें नारनौल से बीजेपी विधायक ओम प्रकाश यादव। जाट समुदाय से आने वालीं कैथल सीट से बीजेपी विधायक कमलेश ढांढा और उकलाना सीट से जेजेपी विधायक अनूप धानक ने राज्य मंत्री पद की शपथ ली। 

Tags:    

Similar News