ुकिसान आंदोलन के चलते पंजाब में मालगाड़ी सेवा ठप

ुकिसान आंदोलन के चलते पंजाब में मालगाड़ी सेवा ठप

IANS News
Update: 2020-10-26 09:30 GMT
ुकिसान आंदोलन के चलते पंजाब में मालगाड़ी सेवा ठप
हाईलाइट
  • ुकिसान आंदोलन के चलते पंजाब में मालगाड़ी सेवा ठप

नई दिल्ली, 26 अक्टूबर (आईएएनएस)। पंजाब के कई हिस्सों में अनिश्चितकालीन किसान रेल रोको आंदोलन ने जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों में मालगाड़ियों की आवाजाही को बुरी तरह प्रभावित किया है, जिससे अर्थव्यवस्था भी प्रभावित हो रही है।

उत्तर रेलवे के अनुसार, किसान आंदोलन के कारण माल ढुलाई रुकी हुई है।

पंजाब के किसान संसद से पारित विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। किसान संघ नए कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग कर रहे हैं।

उत्तर रेलवे ने किसानों के आंदोलन को देखते हुए कई यात्री ट्रेनों को भी रद्द कर दिया है।

उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने कहा, मालगाड़ी सेवा रुकने के साथ ग्राहक को आश्वस्त करना मुश्किल है कि उनका माल समय पर उनके गंतव्य स्थान तक पहुंच जाएगा।

उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के मद्देनजर मालगाड़ी सेवा रुकने से कोयला, सीमेंट, उर्वरक और कंटेनरों का परिवहन सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है।

कुमार ने कहा कि उत्तर रेलवे औसतन प्रतिदिन पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों को कवर करते हुए लगभग 50 से 70 मालगाड़ियों को चलाता है।

एसकेपी

Tags:    

Similar News