बोर्ड परीक्षा में टॉप 6 बच्चों का खर्च उठाएगा शासन !

बोर्ड परीक्षा में टॉप 6 बच्चों का खर्च उठाएगा शासन !

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-27 06:11 GMT
बोर्ड परीक्षा में टॉप 6 बच्चों का खर्च उठाएगा शासन !

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा। माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं की परीक्षा में 85 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों में से चयनित 6 बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा शासन उठाएगा। पिछले दिनों हुई सुपर-100 योजना के अंतर्गत गणित, जीव-विज्ञान और वाणिज्य संकाय के 2-2 विद्यार्थियों का चयन इस योजना के लिए हुआ है। इसके बाद अब इन विद्यार्थियों की पढ़ाई इन्दौर और भोपाल में होगी, जिसका खर्च शासन उठाएगा।

गौरतलब है कि 22 जुलाई को ऐसे 130 विद्यार्थी जिनका कक्षा दसवीं में 85 प्रतिशत या इससे अधिक अंक है, उन्हें काउंसलिंग के लिए बुलाया था। इसके बाद मैरिट के आधार पर हुई काउंसलिंग के बाद 6 विद्यार्थियों ने जाने की सहमति जताई है।

इनका हुआ चयन

गणित संकाय- खुशी हिवसे पिता दीनदयाल शाउमावि गुरैया, माधुरी पिता बबलू कन्या उमावि कैलाश नगर।

जीव-विज्ञान संकाय- धनश्री पिता मथुरा प्रसाद शाला शासकीयउमावि डुंगरिया परासिया, प्रियांशु बारंगे पिता कैलश शासकीय उमावि सिराठा पांढुर्णा।

वाणिज्य संकाय- पवन पाठेेकर पिता रेवाराम शासकीय उत्कृष्ट उमावि बिछुआ, अनिकेत पिता घनश्याम शासकीय हाईस्कूल हनोतिया जुन्नारदेव।

Similar News