महाराष्ट्र-गुजरात के मुख्यमंत्रियों से कोरोना पर चर्चा करेंगे केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन

महाराष्ट्र-गुजरात के मुख्यमंत्रियों से कोरोना पर चर्चा करेंगे केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन

IANS News
Update: 2020-05-06 10:00 GMT
महाराष्ट्र-गुजरात के मुख्यमंत्रियों से कोरोना पर चर्चा करेंगे केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, 6 मई (आईएएनएस)। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को गुजरात और महाराष्ट्र राज्यों के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोनावायरस महामारी की स्थिति का जायजा लेने के लिए बैठक की। प्रतिनिधियों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि राज्यों में कम से कम 36 जिले कोरोनावायरस बीमारी से प्रभावित हैं, जो एक चिंता का विषय है।

मंत्री ने कहा, महाराष्ट्र और गुजरात देश के ऐसे राज्य है, जहां 36 जिलों में से 34 जिले कोरोनावायरस प्रभावित हैं, जोकि हमारे लिए चिंता का विषय है। दोनों राज्यों में अब तक कोरोनावायरस के 14,541 मामले सामने आए हैं और इस वायरस से अब तक 583 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। मंत्री ने कहा, मैं राज्य में वायरस के प्रसार को नियंत्रित करने के लिए मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करूंगा।

उन्होंने यह भी कहा कि मुंबई, पुणे, ठाणे, नासिक, औरंगाबाद, नागपुर और सोलापुर में स्थिति अधिक चिंताजनक है। अच्छी बात है कि गढ़चिरौली और वर्धा अभी भी अप्रभावित हैं।मंत्री ने प्रतिनिधियों से कहा, हमें सभी जिलों को ग्रीन जोन बनाने की दिशा में आगे बढ़ना होगा और यह सक्रिय दष्टिकोण और दृढ़ इच्छा शक्ति के जरिए ही संभव होगा।इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में एमओएस हेल्थ, अश्वनी कुमार चौबे भी उपस्थित रहे। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र और गुजरात देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य हैं। महाराष्ट्र में कुल 15,525 और गुजरात में 6,245 मामले हैं।

 

Tags:    

Similar News