नेपियर में कीवियों की चुनौती का सामना करने उतरेगी टीम इंडिया

नेपियर में कीवियों की चुनौती का सामना करने उतरेगी टीम इंडिया

Bhaskar Hindi
Update: 2019-01-22 06:35 GMT
नेपियर में कीवियों की चुनौती का सामना करने उतरेगी टीम इंडिया
हाईलाइट
  • ऑस्ट्रेलिया में इतिहास बनाने के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया
  • नेपियर में कीवियों की चुनौती का सामना करेंगी विराट सेना
  • भारत-न्यूजीलैंड का पहला वनडे कल

डिजिटल डेस्क, नेपियर। ऑस्ट्रेलिया में इतिहास बनाने के बाद विजयरथ पर सवार भारतीय टीम कीवी की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है। भारतीय टीम कल (बुधवार) 23 जनवरी को न्यूजीलैंड के साथ नेपियर में पहला वनडे मैच खेलेगी। सीरीज में विराट कोहली और केन विलियमसन की कप्तानी वाली टीम 2019 विश्वकप के लिए तैयारी के इरादे से मैदान में उतरेंगी। इंग्लैंड में 30 मई से वनडे वर्ल्ड कप होना है। उस टूर्नामेंट से पहले भारत का यह आखिरी विदेशी दौरा है। पिछले 36 साल में ऐसा 5वीं बार है, जब टीम इंडिया विश्व कप से पहले विदेशी दौरा कर रही है।

 

 

नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत आखिरी बार 3 मार्च 2009 को जीता था। इस दौरे पर भारतीय टीम  5 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलगी।भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 101 वनडे हुए हैं। इनमें से भारत ने 51 जीते और 44 हारे हैं। 1 टाई रहा, जबकि 5 बेनतीजा रहे। बता दें कि भारतीय टीम नेपियर में जब मेजबान के खिलाफ वनडे खेलने उतरेगी तो वह उसके क्रिकेट इतिहास का 1600वां मैच होगा। टीम इंडिया 1600 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाली दुनिया की तीसरी टीम होगी। उससे पहले ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड यह मुकाम हासिल कर चुके हैं। 

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूरे दौरे पर भारतीय टीम अविजेय रही। तीनों फॉर्मेट की सीरीज में उसे हार का मुंह नहीं देखना पड़ा। बारिश से प्रभावित तीन मैचों की टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर रही। इसके बाद 4 टेस्ट और 3 वनडे मैचों की सीरीज भारत ने 2-1 के अंतर से अपने नाम की। विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम  ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में टेस्ट सीरीज में और पहली बार द्विपक्षीय वनडे सीरीज में मात देने का ऐतिहासिक कारनामा कर दिखाया। ऐसे नें कीवी टीम के खिलाफ भी टीम इंडिया सीरीज जीत के इरादे से ही मैदान में उतरेगी।   

ये है न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय वनडे और टी20 टीमें

वनडे टीमः विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अंबाती रायुडू, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, विजय शंकर, शुभमन गिल

टी20 टीमः विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, मोहम्मद शमी और क्रुणाल पांड्या, विजय शंकर, शुभमन गिल।

कीवी की संभावित टीम 
केन विलियमसन(कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रेकवेल, कोलिन डि ग्रैंडहोम, लॉकी फर्ग्यूसन, मार्टिन गप्टिल, मैट हेनरी, टॉम लैथम (विकेट कीपर), कोलिन मुनरो, हेनरी निकोलस, मिचेल सेंटनर, ईश सोढी, टिम साउदी, रॉस टेलर।

Similar News