जयराम रमेश ने अवमानना मामले में लिखित बयान दिया

जयराम रमेश ने अवमानना मामले में लिखित बयान दिया

IANS News
Update: 2020-03-03 14:31 GMT
जयराम रमेश ने अवमानना मामले में लिखित बयान दिया
हाईलाइट
  • जयराम रमेश ने अवमानना मामले में लिखित बयान दिया

नई दिल्ली, 3 मार्च (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अपने और कारवां पत्रिका के खिलाफ दायर एक अवमानना मामले में मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत में लिखित बयान दर्ज किया।

यह मामला राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोवाल के बेटे विवेक डोवाल ने दायर किया था।

विवेक ने रमेश तथा कारवां पत्रिका के प्रधान संपादक परेश नाथ और संवाददाता कौशल श्रॉफ के खिलाफ अपनी मानहानि का आपराधिक मामला दर्ज किया था।

रमेश ने मंगलवार को अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विशाल पहूजा के समक्ष अपना लिखित बयान दर्ज कराया।

कोर्ट ने बचाव पक्ष के सबूत दाखिल करने के लिए मामले की अगली तारीख नौ अप्रैल तय की है।

इससे पहले विवेक ने दावा किया था, लेख में यह भ्रम पैदा किया गया है कि विवेक डोवाल और उनका परिवार धन शोधन, अवैध संपत्ति को वैध करने, वित्तीय कानूनों का उल्लंघन करने और विदेश के शाही परिवारों से संबंध रखने जैसी अवैध गतिविधियों में संलिप्त है।

कोर्ट ने आरोपी कांग्रेस नेता को पिछले साल मई में जमानत दे दी थी।

Tags:    

Similar News