रेलवे ने खाने में परोसी छिपकली, पैसेंजर ने किया रेलमंत्री को ट्वीट

रेलवे ने खाने में परोसी छिपकली, पैसेंजर ने किया रेलमंत्री को ट्वीट

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-26 08:44 GMT
रेलवे ने खाने में परोसी छिपकली, पैसेंजर ने किया रेलमंत्री को ट्वीट

डिजिटल डेस्क, लखनऊ। हाल ही में रेलवे के खाने को लेकर आई CAG रिपोर्ट में साफ कहा गया है कि IRCTC का खाना इंसानों के खाने लायक नहीं हैं। इसके कुछ दिनों बाद ही एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई, जो CAG की रिपोर्ट को सही साबित करती नजर आ रही है। दरअसल पूर्वा एक्सप्रेस में परोसे गए खाने में छिपकली निकली है। पैसेंजर ने "छिपकली वाले खाने" की तस्वीर के साथ रेलवे मिनिस्टर सुरेश प्रभु को tweet कर शिकायत की है। मामला चंदौली जिले का है।

मामला सामने आते ही रेलवे हरकत में आ गया है और जांच के आदेश दिए गए हैं। चूंकि पैसेंजर ने थोड़ा खाना उसमें से खा लिया था, इसलिए उसे सुरक्षा के लिहाज डॉक्टरी जांच के बाद दवाईंयां दी गईं हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पैसेंजर ने मोकामा स्टेशन आने पर खाने का ऑर्डर दिया। जिसमें से ये छिपकली निकली। टीटीई,कैंटीन मैनेजर से इसकी शिकायत की। साथ ही रेलवे मिनिस्टर को ट्वीट किया। घटना की सूचना मिलते ही दानापुर डीआरएम मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

 

Similar News