हिमाचल के कांगड़ा में क्रैश हुआ MIG-21 फाइटर जेट, पायलट की मौत

हिमाचल के कांगड़ा में क्रैश हुआ MIG-21 फाइटर जेट, पायलट की मौत

Bhaskar Hindi
Update: 2018-07-18 12:33 GMT
हाईलाइट
  • दुर्घटना में एयरफोर्स के स्क्वार्डन लीडर एम कुमार की भी मौत हो गई है।
  • बुधवार दोपहर 12.10 पर पठानकोट एयरबेस से टेक ऑफ किया था।
  • हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में इंडियन एयरफोर्स का मिग-21 फाइटर प्लेन क्रैश हो गया।

डिजिटल डेस्क, धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में बुधवार दोपहर इंडियन एयरफोर्स का मिग-21 फाइटर जेट क्रैश हो गया। इस दुर्घटना में पायलट की मौत हो गई। ये दुर्घटना किस कारण हुई इसका अभी पता नहीं चल पाया है। घटना की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वाइरी के आदेश दे दिए गए हैं। बता दें कि पिछले साल दिसंबर में ही मिग-21 एयरक्राफ्ट की भारतीय वायुसेना से विदाई हो चुकी है। 29 दिसंबर को राजस्थान के नाल स्थित वायुसेना स्टेशन से मिग-21 एयरक्राफ्ट ने अपनी आखिरी उड़ान भरी थी।

 

 

 

 

विमान में आसमान में ही लग गई थी आग
जानकारी के मुताबिक स्क्वार्डन लीडर एम कुमार ने बुधवार दोपहर 12.10 पर पठानकोट एयरबेस से टेक ऑफ किया था। हिमाचल के कांगड़ा जिले में करीब 1:30 बजे पट्टा जात्तियां गांव में यह क्रैश हो गया। जिस जगह पर प्लेन क्रैस हुआ वहां पर करीब एक फीट का गड्ढा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही कांगड़ा जिला प्रशासन का बचाव दल मौके पर पहुंच गया। पायलट का शव बरामद कर लिया गया है। वहीं दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि विमान में आसमान में ही आग लग गई थी। इसके बाद जलते हुए वह नीचे गिरा।

Similar News