नगालैंड चुनाव: बीजेपी ने ईसाइयों को दिया मुफ्त यरुशलम यात्रा का ऑफर

नगालैंड चुनाव: बीजेपी ने ईसाइयों को दिया मुफ्त यरुशलम यात्रा का ऑफर

Bhaskar Hindi
Update: 2018-02-14 11:34 GMT

डिजिटल डेस्क, कोहिमा। बीजेपी उत्तर-पूर्व के राज्य नगालैंड में चुनावी समर को देखते हुए ईसाइयों को यरुशलम की मुफ्त यात्रा पर भेजने का विचार कर रही है। हालांकि इस बात की पुष्टि होना बाकी है कि भाजपा की ओर से ये ऑफर देश के सभी ईसाइयों के लिए है या केवल उत्तर-पूर्व के ईसाइयों के लिए या फिर सिर्फ नगालैंड के ईसाइयों के लिए है।

गौरतलब है कि 18 फरवरी को उत्तर-पूर्व के तीन राज्यों त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में विधानसभा चुनाव होने हैं। नगालैंड में 88 फीसदी और मेघालय में 75 फीसदी लोग ईसाई हैं। इन आंकड़ों को देखते हुए बीजेपी को चुनावी फायदा नजर आ रहा है। ऐसे में भाजपा का कहना है कि अगर नगालैंड में उनकी सरकार बनती है तो ईसाईयों को यरुशलम की मुफ्त यात्रा पर भेजा जाएगा।

इस पर एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया है, "बीजेपी ईसाइयों को मुफ्त यात्रा पर भेजने का वादा कर रही है। मैं सही था कि बीजेपी सब्सिडी का इस्तेमाल चुनावी फायदे के लिए करती रहेगी। बीजेपी के हिसाब से "इंडिया फर्स्ट" का यही मतलब है।"

Similar News