डूबे कर्ज पर दंगल: चिदंबरम बोले- UPA सरकार में दिए कर्ज को NDA ने वापस क्यों नहीं लिया?

डूबे कर्ज पर दंगल: चिदंबरम बोले- UPA सरकार में दिए कर्ज को NDA ने वापस क्यों नहीं लिया?

Bhaskar Hindi
Update: 2018-09-02 12:44 GMT
हाईलाइट
  • 'मई 2014 के बाद मोदी सरकार ने कितने लोन बांटे गए और उनमें से कितने NPA में तब्दील हुए?'
  • 'मोदी सरकार ने अपने शासनकाल में UPA द्वारा बांटे गए लोन को वापस क्यों नहीं लिया?'

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पीएम मोदी द्वारा देश में बढ़ते NPA (नॉन परफॉर्मिंग एसेट्स या डूबा कर्ज) के पीछे यूपीए सरकार को जिम्मेदार ठहराने पर कांग्रेस नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने पलटवार किया है। चिदंबरम ने पूछा है कि यूपीए सरकार के समय दिया गया लोन अब जाकर अगर NPA में बदला है, तो 2014 से 2018 के बीच में मोदी सरकार ने अपने शासनकाल में इन लोन्स को वापस क्यों नहीं लिया? पी. चिदंबरम ने एक के बाद एक ट्वीट कर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा, "मान लीजिए कि पीएम सही कह रहे हैं कि यूपीए के समय दिया गया कर्ज NPA में तब्दील हुआ। लेकिन मैं पूछना चाहूंगा कि वे लोन इस सरकार ने अब तक वापस क्यों नहीं लिए, इन्हें क्यों रिन्यू किया गया, क्यों यह लोन एवरग्रीन बने रहे?"

 


चिदंबरम ने कहा, "केन्द्र सरकार को यह बताना चाहिए कि मई 2014 के बाद कितने लोन बांटे गए और उनमें से कितने NPA में तब्दील हुए?" उन्होंने कहा, "यह सवाल संसद में भी पूछा गया लेकिन सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया।"

 

 


बता दें कि शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक स्कीम की शुरुआत करते हुए बढ़ते NPA का पूरा ठिकरा अपनी पूर्ववर्ती सरकार पर फोड़ा था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस सरकार ने पूरी भारतीय अर्थव्यवस्था लैंडमाइन पर बैठा दी थी। उन्होंने कहा था, "आजादी के बाद से लेकर साल 2008 तक, देश के बैंकों ने 18 लाख करोड़ रुपए की राशि ही लोन के तौर पर दी थी। लेकिन 2008 के बाद के 6 वर्षों में ये राशि बढ़कर 52 लाख करोड़ रुपए हो गई। यानि जितना लोन बैंकों ने आजादी के बाद दिया था, उसका दोगुना लोन पिछली सरकार के 6 साल में बांट दिया। इनमें से अधिकांश हिस्सा बेड लोन में तब्दील हो गया।"

 

Similar News