कृष्णा घाटी के बाद नौशेरा में फायरिंग, पाक सेना ने तोड़ा सीजफायर

कृष्णा घाटी के बाद नौशेरा में फायरिंग, पाक सेना ने तोड़ा सीजफायर

Bhaskar Hindi
Update: 2017-06-12 03:17 GMT
कृष्णा घाटी के बाद नौशेरा में फायरिंग, पाक सेना ने तोड़ा सीजफायर

टीम डिजिटल, जम्मू.  पुंछ के नौशेरा में भी फिर पाकिस्तान की ओर से हमला हो गया. पाक सेना ने केजी सेस्क्टर में सीजफायर तोड़ते हुए फायरिंग कर दी. भारतीय सेना इस हमले का भी जवाब दे रही है. पुंछ और रजौरी में लगातार दोे दिनों से सीजफायर तोड़ा जा रहा है.

सोमवार की सुबह लगभग 6 बजे कर 20 मिनट पर पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया. पाकिस्तान की ओर से कश्मीर के कृष्णा घाटी सेक्टर में लगातार गोलाबारी की जा रही है.  पुंछ के नौशेरा में भी फिर पाकिस्तान की ओर से फिर हो गया. पाक सेना ने केजी सेस्क्टर में सीजफायर तोड़ते हुए फायरिंग कर दी. भारतीय सेना इस हमले का भी जवाब दे रही है.

बता दें कि पाकिस्तान की ओर से बीते तीन दिनों में चौथी बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया है. पाकिस्तान ऑटोमेटिक हथियार और मोटार्र से हमला कर रहा है.जहां भारत पाकिस्तान के 11 कैदियों को रिहाकर अपनी दरियादिली दिखा रहा है वहीं पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान के 11 कैदियों को भारत आज रिहा कर रहा है. 

Similar News