जवानों के बीच पीएम मोदी, बोले- देश की सुरक्षा में CISF की भूमिका अहम

जवानों के बीच पीएम मोदी, बोले- देश की सुरक्षा में CISF की भूमिका अहम

Bhaskar Hindi
Update: 2019-03-10 03:08 GMT

डिजिटल डेस्क, गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में आज (रविवार) को केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के 50 वें स्थापना दिवस आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जवानों को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, देश की सुरक्षा में सीआईएसएफ ने बहुत अहम योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि जब दुश्मन देश सीधे युद्ध करने की स्थिति में न हो तो वह देश के अंदर आतंकी वारदातों को बढ़ा देता है, ऐसे में महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा का जिम्मा उठाने वाली CISF की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है। स्वतंत्र भारत के सपनों को साकार करने में सीआईएसएफ एक महत्वपूर्ण इकाई है। 

 

 

 

 

 

पीएम मोदी ने कहा कि 50 साल तक लगातार हजारों लोगों ने आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए इसे विकसित किया है, तब जाकर ऐसा संगठन बनता है। एक संगठन को सुरक्षा देना, जहां 30 लाख तक लोग आते हों, जहां हर चेहरा अलग हो, सबका व्यवहार अलग हो। ये काम किसी वीआईपी को सुरक्षा देने से कई गुना बड़ा काम है। बता दें कि पीएम मोदी भारतीय वायु सेना के हेलीकाप्टर से आयोजन स्थल पर पहुंचें।पीएम सबसे पहले कैम्प के परिसर में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित किए और (CISF) के सलामी गारद का निरीक्षण किया। इसके बाद (CISF) कर्मियों को संबोधित किया।

Similar News