सीबीआई के पूर्व निदेशक अश्विनी कुमार के निधन पर राष्ट्रपति ने जताया शोक

सीबीआई के पूर्व निदेशक अश्विनी कुमार के निधन पर राष्ट्रपति ने जताया शोक

IANS News
Update: 2020-10-08 15:31 GMT
सीबीआई के पूर्व निदेशक अश्विनी कुमार के निधन पर राष्ट्रपति ने जताया शोक
हाईलाइट
  • सीबीआई के पूर्व निदेशक अश्विनी कुमार के निधन पर राष्ट्रपति ने जताया शोक

शिमला, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने गुरुवार को सीबीआई के पूर्व निदेशक अश्विनी कुमार के निधन पर शोक जताया है। कुमार का हिमाचल प्रदेश की राजधानी में निधन हो गया था।

उनकी पत्नी को भेजे गए एक संदेश में कोविंद ने एक पुलिस अधिकारी के रूप किए गए काम, क्षमता और ईमानदारी को लेकर कुमार की प्रशंसा की। साथ ही नागालैंड में उनके बतौर राज्यपाल किए गए कामों की भी तारीफ की।

बता दें कि कुमार ने अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। गुरुवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका यहां अंतिम संस्कार किया गया। पुलिस ने आत्महत्या में किसी भी तरह की गड़बड़ी को लेकर इनकार किया है।

अपने चार-पैराग्राफ के सुसाइड नोट में कुमार ने अपनी बीमारी का जिक्र किया और अपने परिवार को अच्छे से रहने के लिए कहा है। उन्होंने अपनी मौत के लिए किसी को भी दोषी नहीं ठहराया है।

पता चला है कि पूर्व राज्य पुलिस महानिदेशक कुछ समय से अवसाद में थे। सीबीआई से सेवानिवृत्त होने के बाद वे शिमला में बस गए थे।

1973 बैच के आईपीएस अधिकारी कुमार के परिवार में पत्नी और बेटा है।

एसडीजे/एएनएम

Tags:    

Similar News