71वें स्वतंत्रता दिवस: आज होगा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का देश के नाम पहला संबोधन

71वें स्वतंत्रता दिवस: आज होगा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का देश के नाम पहला संबोधन

Bhaskar Hindi
Update: 2017-08-14 06:33 GMT
71वें स्वतंत्रता दिवस: आज होगा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का देश के नाम पहला संबोधन

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 71वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर सोमवार को राष्ट्र को संबोधित करेंगे। कोविंद का बतौर राष्ट्रपति देश के नाम यह पहला संबोधन होगा। राष्ट्रपति सचिवालय की ओर से सोमवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार कोविंद मंगलवार शाम 7 बजे देश को संबोधित करेंगे। आकाशवाणी तथा दूरदर्शन के सभी चैनल उनके संबोधन का हिंदी और अंग्रेजी में प्रसारण करेंगे। हिंदी और अंग्रेजी में प्रसारण के बाद दूरदर्शन क्षेत्रीय भाषाओं में क्षेत्रीय चैनलों के माध्यम से राष्ट्रपति के संबोधन को प्रसारित करेंगे। 

इस बार छोटा होगा पीएम का भाषण


15 अगस्त पर लाल किले से इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन थोड़ा छोटा रहेगा। 
मोदी ने रविवार को आकाशवाणी पर "मन की बात" कार्यक्रम में खुद इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि उन्हें लगातार यह शिकायत मिल रही थी कि स्वतंत्रता दिवस पर उनका भाषण बहुत लंबा हो जाता है इसलिए उन्होंने तय किया है कि इस बार वे अपने भाषण को छोटा रखेंगे। मोदी ने कहा कि पिछले  3 बार के मेरे 15 अगस्त के भाषणों के बारे में मुझे एक शिकायत लगातार सुनने को मिली है कि मेरा भाषण थोड़ा लंबा हो जाता है। इस बार मैंने मन में कल्पना तो की है कि मैं इसे छोटा करूं। ज्यादा से ज्यादा 40-45 मिनट में पूरा करूं। मैंने मेरे लिए नियम बनाने की कोशिश तो की है लेकिन पता नहीं, मैं कर पाऊंगा कि नहीं कर पाऊंगा। लेकिन मैं इस बार कोशिश करने का इरादा रखता हूं कि मैं मेरा भाषण छोटा कैसे करूं। देखते हैं, सफलता मिलती है कि नहीं मिलती ?
   

Similar News