Bhaskar Hindi
Update: 2017-05-22 06:42 GMT
टीम डिजिटल, लखनऊ. इस साल रमज़ान के मुक़द्दस महीने में रोजा रखने वालों को इफ्तार के दौरान गाय का दूध मिलेगा. RSS की मुस्लिम विंग ने गायों को बचने की मुहीम के तहत जागरूकता बढ़ाने के लिए इस पहल की योजना बनाई है. इस अभियान में यह भी बताया जायेगा कि गौमांस खाने से शरीर में किस तरह कि बीमारियां पैदा होती हैं. 

 

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के नेशनल कन्वीनर महीराज सिंह ने कहा कि देश में पहली बार रोज़ा रखने वाले गाय का दूध पीकर रोज़ा खोलेंगे. उनहोंने बताया कि इफ्तार के दौरान सिर्फ गाय का दूध ही नहीं, बल्कि गाय के दूध से बने प्रोडक्ट्स भी उपलब्ध कराये जायेंगे. उनहोंने दावा किया कि गाय के दूध न सिर्फ हेल्थ के लिए अछका होता है, बल्कि इससे बने घी और बाकी प्रोडक्ट्स भी सेहत के लिए दवा का काम करते हैं. मंच ने रमजान के दौरान गौ संरक्षण के लिए स्पेशल दुआ करने कि भी अपील कि है. 

 

]]>

Similar News