वेंकैया नायडू ने कहा, 1971 को याद रखें पाकिस्तान

वेंकैया नायडू ने कहा, 1971 को याद रखें पाकिस्तान

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-23 07:30 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। बीजेपी के उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार वेंकैया नायडू ने पाकिस्तान को कड़े शब्दों में चेताया है। नायडू ने कहा कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है। हमारे पड़ोसियों को समझना चाहिए कि आतंकवाद को बढ़ाना देने से कोई मदद नहीं मिलने वाली है और इसका कोई धर्म नहीं होता। उन्हें याद रखना चाहिए कि 1971 में लड़ाई में क्या हुआ था।

नायडू ने कहा कि बड़े दु:ख की बात है कि आतंकवाद और पाकिस्तान का रिश्ता बन गया है,और एक बात मैं साफ कर देता हूं कि हमें पड़ोसियों के साथ मतभेद स्वीकार हैं, लेकिन अलगाव को स्वीकार नहीं करेंगे। गौरतलब है कि अगले महीने होने वाले उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए एनडीए ने वेंकैया नायडू को उम्मीदवार बनाया है। उनका मुकाबला यूपीए के उम्मीवार और महात्मा गांधी के पौत्र गोपाल कृष्ण गांधी से होगा।

Similar News