किसानों के प्रदर्शन को लेकर राजधानी में चौकसी बढ़ी

किसानों के प्रदर्शन को लेकर राजधानी में चौकसी बढ़ी

IANS News
Update: 2020-09-23 14:00 GMT
किसानों के प्रदर्शन को लेकर राजधानी में चौकसी बढ़ी
हाईलाइट
  • किसानों के प्रदर्शन को लेकर राजधानी में चौकसी बढ़ी

नई दिल्ली, 23 सितंबर (आईएएनएस)। किसानों द्वारा कृषि विधेयकों के खिलाफ प्रदर्शनों को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है।

दिल्ली सहित इसके सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा खुद जगह-जगह निगरानी रखी जा रही है। नई दिल्ली क्षेत्र में धारा 144 पहले ही लगाई जा चुकी है।

नई दिल्ली के डीसीपी ईश सिंघल ने कहा, हमने जगह-जगह इंतजाम कर रखे हैं और उन लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 सहित अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर रहे हैं, जो आदेशों का उल्लंघन करते हुए पाए जा रहे हैं।

इससे पहले भी यहां की पुलिस ने दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के पहले दिए हुए एक आदेश का हवाला देते हुए कह चुकी है कि 30 सितंबर तक राष्ट्रीय राजधानी में कोई प्रदर्शन नहीं होने दिया जाएगा।

रविवार को राज्यसभा में कृषि संबंधी दो विधेयकों को विपक्ष की आपत्ति के बावजूद मंजूरी दिए जाने के बाद कई विपक्षी दलों व कृषि संगठनों द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं।

एएसएन/एसजीके

Tags:    

Similar News