पिछले चुनाव के मुकाबले कम हुई वोटिंग, तीसरे चरण में हुआ 66 प्रतिशत मतदान

पिछले चुनाव के मुकाबले कम हुई वोटिंग, तीसरे चरण में हुआ 66 प्रतिशत मतदान

Bhaskar Hindi
Update: 2019-04-23 02:14 GMT
पिछले चुनाव के मुकाबले कम हुई वोटिंग, तीसरे चरण में हुआ 66 प्रतिशत मतदान
हाईलाइट
  • 15 राज्यों की 117 सीटों पर हुआ मतदान
  • EVM में कैद अमित शाह और राहुल गांधी की किस्मत
  • तीसरे चरण का मतदान पूरा

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। देश की सत्रहवीं लोकसभा के सबसे बड़े और तीसरे चरण के लिए देश में 117 सीटों पर मंगलवार को 66 प्रतिशत मतदान हुआ, इन सीटों पर 2014 में 69.3 प्रतिशत मतदान हुआ था। सबसे ज्यादा 78.94 वोटिंग पश्चिम बंगाल में हुई तो वहीं जम्मू-कश्मीर में महज 12.46 प्रतिशद ही मतदान हुआ। इन 117 सीटों पर कुल 1640 प्रत्याशियों के लिए 18 करोड़ 85 लाख मतदाताओं को अपने मतों का प्रयोग करना था। मतदान करने वालों में 9.66 करोड़ पुरुष और 9.19 करोड़ महिला एवं 7,043 थर्ड जेंडर थे। मतदान के लिए 13 राज्य और 2 केन्द्रशासित प्रदेश में 2 लाख 10 हजार 770 मतदान केन्द्र बनाए गए थे, जो सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे खत्म हो गया।

पहले और दूसरे चरण के सफल मतदान के बाद तीसरा चरण कई लिहाज से महत्वपूर्ण माना रहा है। 13 राज्य और केन्द्र शासित प्रदेश की इन 117 सीटों में से साल 2014 के चुनाव में भाजपा 62 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी, उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती इन सीटों को बचा पाने की है, कांग्रेस ने तब 16 सीटों पर जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार कांग्रेस ने ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया है।

लोकसभा चुनाव के इस चरण में कई दिग्गजों की सीटें दांव पर लगी हुई हैं, मुलायम सिंह का ये आखिरी चुनाव है। वहीं अमित शाह पहली बार चुनावी मैदान में हैं। राहुल गांधी भी इस बार 2 सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं। इस चरण में सबकी नजरें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, मुलायम सिंह यादव, वरुण गांधी, शशि थरुर, कुम्मनम राजशेखरन, आजम खान, जयाप्रदा, संबित पात्रा, शिवपाल सिंह यादव, अनंत कुमार हेगडे, वीणा कशप्पणवार, प्रतिभा चंद्राकर, ज्योतिनंद दुबे समेत कई दिग्गजों की सीट पर हैं। 

 

LIVE UPDATE

05:00 PM: शाम 5 बजे मतदान खत्म होने के बाद वोटिंग प्रतिशत सामने आया।

04:30 PM: पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद में मतदान केंद्र पर अज्ञात लोगों ने फेंका बम।

03:40 PM: कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने किया मतदान 

03:30 PM: जम्मू और कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) समर्थकों ने अनंतनाग जिले के बिजबेहरा मतदान केंद्र पर एक नेशनल कांफ्रेंस कार्यकर्ता की पिटाई कर दी। 

03:15 PM: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने किया मतदान 

 

03:05 PM: दोपहर तीन बजे तक मतदान का प्रतिशत

 

 

02:55 PM: दोपहर दो बजे तक असम 47%, बिहार 37%, गोवा 46%, गुजरात 39%, कश्मीर 10%, कर्नाटक 37%, केरल 40%, महाराष्ट्र 32%, ओडिशा 33%, त्रिपुरा 45, उत्तर प्रदेश 30%, बंगाल 52%, छत्तीसगढ़ 43%, दादरा नगर हेवली 37%, दमनदीव 43% प्रतिशत मतदान हुआ है। 

02:45 PM: ओडिशा के ढेंकानाल के कांतापाल गांव में बूथ नंबर 41 पर एक मतदान अधिकारी की ड्यूटी के दौरान मौत

02:40 PM: मुर्शिदाबाद में कांग्रेस और टीएमसी समर्थकों के बीच भीषण झड़प हुई। जिसमें पोलिंग बूथ की लाइन में लगे एक वोटर की मौत हो गई है। कांग्रेस उम्मीदवार अबु हीना का दावा है कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वह कांग्रेस का कार्यकर्ता है।

 

 

 

02:30 PM: असम के दिसपुर में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने डाला वोट

 

02:11 PM: ओडिशा का युवा जो पहली बार वोट डाल रहा है, वो अपनी आकांक्षाओं का ओडिशा चाहता है। वो अब सवाल पूछ रहा है कि आखिर ऐसा क्यों हुआ की देश के सबसे समृद्ध राज्य में इतनी गरीबी क्यों है?: पीएम मोदी

02:00 PM: कन्नौज सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने सैफई में वोट डालने के बाद कहा, गठबंधन जमीन पर सबसे मजबूत है। पहला, दूसरा चरण अच्छा था और ये तीसरा चरण तो बहुत अच्छा होने जा रहा है। उन्होंने अखिलेश के PM बनने के सवाल पर कहा कि अभी तो राह बहुत बड़ी है। हमारी कामना है अगला प्रधानमंत्री यूपी से ही हो। 

01:45 PM: पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने अनंतनाग जिले के बिजबेहारा इलाके में पोलिंग बूथ नंबर -37 डी पर अपना वोट डाला।

01:40 PM: गोवा के मुख्यमंत्री ने  प्रमोद सावंत ने डाला वोट

01:34 PM: चुनाव आयोग द्वारा जारी किए गए आंकडे

 

01:20 PM: दोपहर एक बजे तक मतदान का प्रतिशत

 

 

 

01:10 PM: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत उत्तर प्रदेश में 1 बजे तक 10 लोकसभा सीटों पर 35.49 फीसदी मतदान हुए हैं. 1 बजे तक मुरादाबाद में 39.24%, एटा में 36.88% रामपुर में 35.80%, संभल में 37.92%, बरेली में 36.32%, पीलीभीत में 35.51, आंवला में 33.44%,मैनपुरी में 30.81%, फिरोजाबाद में 34.82 % वोटिंग हुई।

12:55 PM: तमिलनाडु के कन्नूर निर्वाचन क्षेत्र में एक मतदान केंद्र वीवीपीएटी मशीन से अचानक सांप निकल आया। सांप निकलने की वजह से मतदान कुछ समय के लिए बाधित हो गया.

12:45 PM: वित्तमंत्री अरुण जेटली ने किया मतदान

12:40 PM: सम्भल में गठबंधन प्रत्याशी एवं पूर्व सांसद शफीकुर्रहमान बर्क़ ने मुस्लिम बहुल इलाके में ईवीएम खराबी का आरोप लगाया है। बर्क़ का मुकाबला बीजेपी प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी और कांग्रेस उम्मीदवार एवं पूर्व विधायक मेजर जगतपाल सिंह से है।

12:30 PM: बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने किया मतदान 

 

12:00 PM: कर्नाटक के गुलबर्गा से कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने डाला वोट

11:40 AM: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेष बघेल ने किया मतदान

11:33 AM: मैनपुरी में मतदान केन्द्र पर पहुंचे मुलायम सिंह यादव

11:20 AM: तीसरे चरण के लिए सुबह 11 बजे तक मतदान का प्रतिशत

 

 

 

11:05 AM: छत्तीसगढ़ में दिव्यांग और वरिष्ठ जन मतदान करने पहुंचे

 

11:00 AM: कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने गुजरात के सुरेन्द्रनगर संसदीय क्षेत्र से डाला वोट

10:40 AM: अखिलेश यादव का ट्वीट करते हुए कहा, पूरे देश में EVM में गड़बड़ी हो रही है, BJP को जा रहा वोट

10:30 AM: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वार्ड नंबर 7 में मतदान के दौरान झड़प में 3 टीएमसी कार्यकर्ता घायल हो गए हैं।

10:20 AM: मुरादाबाद में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बूथ संख्या 231 पर एक चुनाव अधिकारी को पीट दिया और आरोप लगाया कि वह मतदाताओं से "समाजवादी पार्टी" के प्रतीक को दबाने के लिए कह रहे हैं।

10:10 AM: महाराष्ट्र के अहमद नगर से समाजसेवी अन्ना हजारे ने किया मतदान

09:40 AM: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर ने अपना वोट डाला। 

09.30 AM: आजम के बेटे अब्दुल्ला का आरोप, रामपुर में 300 से ज्यादा EVM काम नहीं कर रहे

09.25 AM: सुबह 9 बजे तक मतदान का प्रतिशत

 

 

 

09.30 AM: उत्तर प्रदेश में सुबह 9 बजे तक 10.36 फीसदी मतदान

09:23 AM: बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह अपनी पत्नी के साथ किया मतदान 

09:10 AM: ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक डाला वोट

08:30 AM: केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने डाला वोट

08:12 AM: अहमदाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, आतंकवाद का हथियार IED है, लोकतंत्र की ताकत वोटर आईडी है। मैं यकीन के साथ कह सकता हूं कि वोटर आईडी एक IED की तुलना में बहुत अधिक शक्तिशाली है, इसलिए हमें अपने मतदाता की ताकत को समझना चाहिए।

08:10 AM: मतदान करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, आज तीसरे चरण का मतदान चल रहा है, मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे अपने गृह राज्य गुजरात में अपना कर्तव्य पूरा करने का अवसर मिला। जैसे कुंभ में पवित्र स्नान के बाद आप पवित्र महसूस करते हैं, वैसे ही लोकतंत्र के इस त्योहार में वोट डालने के बाद शुद्ध महसूस होता है।

08:04 AM: मतदान करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 

 

08:00 AM: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया मतदान 

 

07:55 AM: मतदान केन्द्र पर पहुंचे बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और नरेन्द्र मोदी 

 

07:32 AM: मां हीराबेन के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 

 

07:30 AM: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मां के चरण छूकर लिया आर्शीवाद

 

07:25 AM: मतदान करने से पूर्व मां से मिलने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 

 

07:10 AM: बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा वोटिंग की अपील की है। 

 

07:07 AM: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से की मतदान करने की अपील

 

 

07:05 AM: कर्नाटक राज्य में मतदान केन्द्र पर वोट डालने पहुंच महिलाएं 

07:00 AM: असम में मतदान से पूर्व मतदान केन्द्र की तस्वीर

 

06:00 AM:  मैनपुरी के मतदान केन्द्र पर मतदान से 1 घंटे पहले की तस्वीर

 

 

इन सीटों पर मतदान

2014 में 117 सीटों में किसने-कितनी जीतीं
पंद्रह राज्यों की इन 117 सीटों में से 2014 के चुनाव में भाजपा 62 सीटें जीतने में कामयाब हुई थी, उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती इन सीटों को बचा पाने की होगी,  कांग्रेस ने 16 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि 6 पर बीजद, 7 पर माकपा, 4 पर एनसीपी, 3 पर सपा, 2 पर शिवसेना, 2 पर आरजेडी, 2 पर एआईयूडीएफ, 2 पर आईयूएमएल,1 पर एलजेपी, 1 पर पीडीपी, 1 पर आरएसपी, केर कांग्रेस-एम (1), भाकपा 1, स्वाभिमानी पक्ष 1, तृणमूल कांग्रेस 1 और 3 निर्दलीय ने जीत हासिल की थी।

कहां-कितने मतदाता

 

 

Tags:    

Similar News