बयान: राहुल गांधी ने कहा- बीजेपी, आरएसएस का भारत में फेसबुक और व्हाट्सएप पर नियंत्रण, फैलाते हैं फेक न्यूज

बयान: राहुल गांधी ने कहा- बीजेपी, आरएसएस का भारत में फेसबुक और व्हाट्सएप पर नियंत्रण, फैलाते हैं फेक न्यूज

Bhaskar Hindi
Update: 2020-08-16 10:46 GMT
बयान: राहुल गांधी ने कहा- बीजेपी, आरएसएस का भारत में फेसबुक और व्हाट्सएप पर नियंत्रण, फैलाते हैं फेक न्यूज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर फेक न्यूज फैलाने का आरोप लगाया है। राहुला गांधी ने रविवार को कुछ रिपोर्ट के साथ एक ट्वीट किया। ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा, भाजपा और आरएसएस भारत में फेसबुक और व्हाट्सएप को नियंत्रित करते हैं। वे इसके माध्यम से फर्जी खबरें और नफरत फैलाते हैं और इसका इस्तेमाल मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए करते हैं। आखिरकार, अमेरिकी मीडिया फेसबुक के बारे में सच्चाई के साथ सामने आया है।

 

 

वॉल स्ट्रीट जनरल में छपी रिपोर्ट
बता दें कि अमेरिका के समाचार पत्र वॉल स्ट्रीट जनरल की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय जनता पार्टी के नेता टी.राजा ने अपनी फेसबुक पोस्ट में कहा था कि रोहिंग्या मुसलमानों को गोली मार देनी चाहिए। मुस्लिमों को देशद्रोही बताया था और मस्जिद गिराने की भी धमकी दी थी। इसका विरोध फेसबुक की कर्मचारी ने किया था और इसे कंपनी के नियमों के खिलाफ माना था। इस रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने भी फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग पर सवाल किए थे।

क्या कहा दिग्विजय सिंह ने?
दिग्विजय सिंह ने रविवार को ट्वीट कर कहा था, "मार्क जकरबर्ग प्लीज इस पर बात करें। प्रधानमंत्री मोदी के समर्थक अंखी दास को फेसबुक में नियुक्त किया गया, जो खुशी-खुशी मुस्लिम विरोधी पोस्ट को सोशल मीडिया पर अप्रूव करता है। आपने साबित कर दिया कि आप जो उपदेश देते हैं उसका पालन नहीं करते।" मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने भी फेसबुक को इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद घेरा है। माकपा ने कहा कि क्या फेसबुक ने बीजेपी के साथ मिलकर नफरत को फैलाया है और चुनावी मुद्दों पर पक्षपात किया है? 

Tags:    

Similar News