बयान: ममता बनर्जी ने नड्डा के काफिले पर हमले को नौटंकी बताया, अमित शाह बोले- केंद्र सरकार घटना को पूरी गंभीरता से ले रही है

बयान: ममता बनर्जी ने नड्डा के काफिले पर हमले को नौटंकी बताया, अमित शाह बोले- केंद्र सरकार घटना को पूरी गंभीरता से ले रही है

Bhaskar Hindi
Update: 2020-12-10 13:12 GMT
बयान: ममता बनर्जी ने नड्डा के काफिले पर हमले को नौटंकी बताया, अमित शाह बोले- केंद्र सरकार घटना को पूरी गंभीरता से ले रही है

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नौटंकी करार दिया है। हमले पर सवाल उठाते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि नाटक और हॉग मीडिया के जरिए बीजेपी लोगों को रैली तक नहीं ला सकी। क्या इसकी योजना बनाई गई? उन्होंने कैसे वीडियो तैयार किए, जबकि बीएसएफ और सीआरपीएफ के रहते कोई आपको कैसे छू सकता है? बता दें कि जेपी नड्डा के पश्चिम बंगाल के दौरे का आज दूसरा दिन था। जब वह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और सांसद अभिषेक बनर्जी के संसदीय क्षेत्र डायमंड हार्बर जा रहे थे तो उनके काफिले पर हमला किया गया। बीजेपी ने इस हमले का आरोप टीएमसी पर लगाया है।

क्या कहा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने?
इससे पहले इस घटना पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने टीएमसी पर निशाना साधा था। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, "आज बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ऊपर हुआ हमला बहुत ही निंदनीय है, उसकी जितनी भी निंदा की जाये वो कम है। केंद्र सरकार इस हमले को पूरी गंभीरता से ले रही है। बंगाल सरकार को इस प्रायोजित हिंसा के लिए प्रदेश की शांतिप्रिय जनता को जवाब देना होगा।" शाह ने लिखा, "तृणमूल शासन में बंगाल अत्याचार, अराजकता और अंधकार के युग में जा चुका है। टीएमसी के राज में पश्चिम बंगाल के अंदर जिस तरह से राजनीतिक हिंसा को संस्थागत कर चरम सीमा पर पहुंचाया गया है, वो लोकतांत्रिक मूल्यों में विश्वास रखने वाले सभी लोगों के लिए दु:खद भी है और चिंताजनक भी।"

क्या कहा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने?
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "हमारे काफिले में एक कार नहीं है, जिस पर हमला नहीं किया गया। मैं सुरक्षित हूं क्योंकि मैं बुलेटप्रूफ कार में यात्रा कर रहा था। पश्चिम बंगाल में अराजकता और असहिष्णुता की इस स्थिति को समाप्त करना है। कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय घायल हैं।" वहीं, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, "मैं इस हमले में घायल हो गया हूं। पार्टी अध्यक्ष की कार पर भी हमला किया गया। हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं। पुलिस की मौजूदगी में गुंडों ने हम पर हमला किया। ऐसा लगा जैसे हम अपने ही देश में नहीं हैं।" उधर, पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ ने कहा, "राज्य में अराजकता की चौंकाने वाली रिपोर्ट पर चिंतित हूं। सुबह-सुबह मैंने मुख्य सचिव और डीजीपी को अलर्ट किया था, लेकिन फिर भी यह घटना हो गई।"

Tags:    

Similar News