U19 World Cup: भारत ने आस्ट्रेलिया को दिया 329 रनों का लक्ष्य

U19 World Cup: भारत ने आस्ट्रेलिया को दिया 329 रनों का लक्ष्य

Bhaskar Hindi
Update: 2018-01-14 07:17 GMT
U19 World Cup: भारत ने आस्ट्रेलिया को दिया 329 रनों का लक्ष्य


डिजिटल डेस्क,दिल्ली। अंडर-19 वर्ल्ड कप-2018 के ओपनिंग मुकाबले में आज तीन बार टूर्नामेंट जीत चुकी भारतीय टीम और आस्ट्रेलिया आमने-सामने है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर आस्ट्रेलिया को जीत के लिए 329 रनों का टारगेट दिया है। जिसके जवाब में आस्ट्रेलियाई टीम ने एक विकेट खोकर 57 रन बना लिए हैं। क्रीज पर जैक एडवर्ड्स और जेसन सांघा मौजूद हैं।


इससे पहले भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 328 रन बनाए। भारतीय कैप्टन पृथ्वी शॉ ने शानदार बैटिंग करते हुए 94 रनों की पारी खेली। इस दौरान मंजोत कालरा, शुभम गिल ने भी अर्धशतक लगाए। आस्ट्रेलिया की तरफ से जैक एड्वर्ड ने 65 रन देकर 4 विकेट झटके।


शतक से चूके कैप्टन पृथ्वी शॉ 

मुंबई के पृथ्वी शॉ ने कप्तानी पारी खेलते हुए 94 रन बनाए। हालांकि वो अपना शतक पूरा करने से चूक गए। अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रहे शॉ ने 100 गेदों का सामना किया। जिसमें 8 चौके और 2 गंगनचुंबी छक्कों की मदद से  94 रन बनाए। विल सदरलैंड ने शॉ को बक्सटर के हाथों कैच करवा कर भारतीय टीम को पहला झटका दिया।



क्या चौथी बार जीतेगी टीम इंडिया?

ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप का ये 12वां सीजन है और टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में 3 बार जीत चुकी है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने पहली बार साल 2000 में मोहम्मद कैफ की कैप्टेंसी में जीता था। टीम इंडिया ने पहली बार अंडर-19 वर्ल्ड कप-2000 में जीता था, जो श्रीलंका में हुआ था। इसके बाद 2008 में विराट कोहली की कैप्टेंसी में और आखिरी बार 2012 में उनमुक्त चंद की कैप्टेंसी में जीता था। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया टीम भी इस टूर्नामेंट में तीन बार जीत हासिल कर चुकी है। टीम इंडिया इस बार पृथ्वी शॉ की कैप्टेंसी में उतर रही है और मौजूदा टीम से उम्मीद है कि वो इस टूर्नामेंट में चौथी बार खिताब हासिल करेगी।


 टीम इंडिया के मैच? 

16 जनवरी 2018 : इंडिया vs पापुआ न्यू गिन
9 जनवरी 2018 : इंडिया vs जिंबाब्वे

Similar News