पीसीबी, टीम मालिक पाकिस्तान में पीएसएल आयोजित कराने पर सहमत

पीसीबी, टीम मालिक पाकिस्तान में पीएसएल आयोजित कराने पर सहमत

IANS News
Update: 2019-08-06 13:31 GMT
पीसीबी, टीम मालिक पाकिस्तान में पीएसएल आयोजित कराने पर सहमत
लाहौर, 6 अगस्त (आईएएनएस)। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के सभी छह टीम मालिक वर्ष 2020 में होने वाले लीग के पांचवें संस्करण के सभी मैच पाकिस्तान में आयोजित कराने पर सहमत हो गए हैं।

पाकिस्तानी अखबार डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी के चेयरमैन एहसान मनी ने सोमवार को यहां टीम मालिकों के साथ बैठक की, जिसमें लीग के सभी मैचों को पाकिस्तान में आयोजित कराने का फैसला लिया गया।

बैठक के दौरान टीम मालिकों ने कहा कि उनके सामने विदेशी खिलाड़ियों को लीग के सभी मैच पाकिस्तान में खेलने के लिए मनाना, सबसे बड़ी चुनौती है।

पाकिस्तान ने पिछले सीजन में लीग के आठ मैच कराची में आयोजित कराए थे, जहां अच्छी संख्या में विदेशी क्रिकेटर खेलने आए थे।

मौजूदा समय में लाहौर का गद्याफी स्टेडियम और कराची का नेशनल स्टेडियम ही ऐसे स्टेडियम हैं, जोकि अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मैचों की मेजबानी करने में सक्षम हैं।

--आईएएनएस

Similar News