न्यू एसयूवी: 2025 Citroen C5 Aircross से उठा पर्दा, इसमें है हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन

2025 Citroen C5 Aircross से उठा पर्दा, इसमें है हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन
  • एसयूवी को कई पावरट्रेन के साथ लॉन्च किया जाएगा
  • स्टेलेंटिस STLA-मीडियम प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी एसयूवी
  • नई एसयूवी की लंबाई और व्हीलबेस को बढ़ाया गया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रॉयन (Citroen) ने अपनी नई जनरेशन सी5 एयरक्रॉस (C5 Aircross) एसयूवी से पर्दा उठा दिया है। एसयूवी को कई पावरट्रेन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इनमें माइल्ड हाइब्रिड, प्लग-इन हाइब्रिड और ऑल-इलेक्ट्रिक शामिल हो सकते हैं। नई C5 एयरक्रॉस के एक्सटीरियर और इंटीरियर में काफी बदलाव किए गए हैं। उम्मीद लगाई जा रही है कि इसे जल्द ही लॉन्च किए जाएगा। आइए जानते हैं कि 2025 Citroen C5 Aircross में होगा नया?

C5 Aircross का एक्सटीरियर

नई C5 Aircross स्टेलेंटिस STLA-मीडियम प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई है। इसकी लंबाई 4.6 मीटर है, जो पिछले वर्जन की तुलना में 150 मिमी अधिक है। इसके व्हीलबेस को 60 मिमी बढ़ाया गया है, जो अब 2.7 मीटर है। आगे की ओर, एसयूवी में तीन-पीस C-शेप्ड LED DRLs के साथ स्लिम मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट्स हैं। वहीं सेंटर में लोगो और इलेक्ट्रिक वर्जन के लिए बंद ग्रिल के साथ तीन-पॉइंट लाइट सिग्नेचर मिलता है। वहीं साइड में एक बॉक्सी डिजाइन लैंग्वेज और चौकोर बॉडी क्लैडिंग है। जबकि, पीछे की ओर तीन-पॉइंट वाली टेललाइट सिग्नेचर और एक बोल्ड 'AIRCROSS' बैज है। इसमें 20-इंच के अलॉय दिए गए हैं।

C5 Aircross का इंटीरियर

बात करें इंटीरियर की तो Citroen C5 Aircross में डैशबोर्ड की अधिकांश जगह पर एक बड़ा पोर्ट्रेट-ओरिएंटेड 'वाटरफॉल' टचस्क्रीन दिया गया है। सेंटर कंसोल पर कुछ फिजिकल स्विचगियर दिए गए हैं, जबकि AC वेंट्स डैशबोर्ड के ऊपर एक स्लिम बैंड में छिपे हुए हैं। इसमें 10 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक वैकल्पिक हेड-अप डिस्प्ले भी दिया गया है। वहीं, पीछे की सीटें 21 से 33 डिग्री के बीच रिक्लाइन हो सकेंगी। साथ ही पीछे की सीटों पर सेंटर कंसोल में कपहोल्डर्स और USB-C चार्जिंग पोर्ट मिलेगा। C5 एयरक्रॉस में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले मिलता है। इसके अलावा इसमें सेमी-ऑटोमैटिक लेन चेंजिंग, रियर ट्रैफिक अलर्ट, ड्राइवर सर्विलांस कैमरा और एक्सटेंडेड ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन आ​दि फीचर्स दिए गए हैं।

पावरट्रेन

न्यू एसयूवी में 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि 134hp की पावर जनरेट करेगा और इसका इलेक्ट्रिक मोटर 12hp की पावर जनरेट करेगा, जो 0.9kWh बैटरी पैक का होगा। इस सेटअप को 6-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। वहीं, दूसरा पावरट्रेन 1.6-लीटर चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का होगा, जो 125hp इलेक्ट्रिक मोटर के साथ मिलकर 195hp की पावर जनरेट करेगा। इसमें 21kWh की बैटरी मिलेगी, जो 85km की ऑल-इलेक्ट्रिक रेंज तक दे सकती है। इस सेटअप को 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

जबकि, सिट्रोएन ई-सी5 एयरक्रॉस में दो बैटरी पैक विकल्प हैं- 73kWh (210bhp) और 97kWh (230bhp)। जहां पहले वाले में 520 किमी की रेंज का दावा किया गया है, वहीं दूसरे वाले में 680 किमी की रेंज और ज्यादा पावर आउटपुट का दावा किया गया है।

Created On :   1 May 2025 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story