CNG वेरिएंट में लॉन्च हुई 2019 Maruti WagonR, जानें कीमत

2019 Maruti Wagon R CNG Variants Launch in India , Learn Price
CNG वेरिएंट में लॉन्च हुई 2019 Maruti WagonR, जानें कीमत
CNG वेरिएंट में लॉन्च हुई 2019 Maruti WagonR, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने नई WagonR का CNG वेरियंट लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि WagonR CNG का माइलेज 33.54 किलोमीटर प्रति किलोग्राम है। बता दें कि 2019 Maruti WagonR को जनवरी माह में लॉन्च किया गया था। इस कार को Suzuki के नए हार्टेक्ट प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। यह कार पहले से बड़ी, हल्की, सुरक्षित और ज्यादा आरामदायक है। हालांकि पहले इसे दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन में बाजार में पेश किया गया था। 

कीमत
Maruti WagonR CNG सिर्फ बेस वेरिएंट में उपलब्ध है। इसमें 1.0-लीटर, के-सीरीज इंजन दिया गया है। यह इंजन 59 Bhp का पावर और 78 Nm टॉर्क जनरेट करता है। WagonR CNG सिर्फ मैन्युअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। बात करें कीमत तो, LXI CNG की कीमत 4.84 लाख रुपए रखी है। वहीं, LXI (O) CNG की कीमत 4.89 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी है। यह स्टैंडर्ड पेट्रोल वेरिएंट से करीब 65,000 रुपए महंगी है।

फीचर्स/ कलर
Maruti WagonR CNG में बेसिक फीचर्स दिए गए हैं। इसमें बॉडी कलर में बंपर और 13-इंच के स्टील वील्ज हैं। WagonR CNG तीन कलर वेरिएंट - White, Silver और Gray में उपलब्ध होगी।

इस कार में ड्राइवर साइड सन विजर, फ्रंट अक्सेसरी सॉकिट, फ्रंट पावर विंडो और मैन्युअल एसी दिया गया है। सुरक्षा के हिसाब से इस कार में ड्राइवर साइड एयरबैग, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, रियर पार्किंग सेंसर्स, रियर डोर चाइल्ड लॉक और सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

2019 Maruti Suzuki Wagon R
2019 Maruti Suzuki Wagon R दो इंजन में उपलब्ध है। इसमें 1.0 लीटर का K-सीरीज इंजन है, जो कि 67 bhp का मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। इसके 1.0-लीटर वाले पेट्रोल इंजन का माइलेज 22.5 किलोमीटर प्रति लीटर है। वहीं, 1.2 लीटर का K12B इंजन 82 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है। दोनों ही इंजन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इस कार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (AMT) का भी विकल्प ग्राहकों को मिलता है। इस कार की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.18 लाख रुपए, जो टॉप एंड-मॉडल पर 5.69 लाख रुपए तक जाती है।  

 

Created On :   2 March 2019 10:38 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story