बजाज Platina 110 भारत में लॉन्च, Hero Passion Pro को देगी टक्कर 

Bajaj Auto has launched the new Bajaj Platina in the Indian market with a 110cc engine
बजाज Platina 110 भारत में लॉन्च, Hero Passion Pro को देगी टक्कर 
बजाज Platina 110 भारत में लॉन्च, Hero Passion Pro को देगी टक्कर 
हाईलाइट
  • Hero Passion Pro को देगी टक्कर
  • दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 49
  • 197 रुपए
  • बजाज Platina 110 भारत में लॉन्च

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Bajaj Auto ने 110cc इंजन के साथ नई Bajaj Platina भारतीय बाजार में उतार दी है। नई प्लैटिना 110 की राजधानी दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 49,197 रुपए रखी गई है। बजाज ने इस गाड़ी में ट्यूबलेस टायर, ड्यूल स्प्रिंग-ऑन-स्प्रिंग व नाइट्रोक्स शॉक अब्जॉर्बर्स और एंटी-स्किड ब्रेक जैसे शानदार फीचर्स दिए हैं। इस प्राइस रेंज की गाड़ियों में ये फीचर्स पहली बार देखने मिले हैं। Bajaj Platina 110 बाजार में कामयाब Hero Passion Pro 110, Honda CD 110 Dream DX और TVS Radeon जैसी बाइक्स को टक्कर देगी।

इंजन-सस्पेंशन
नई प्लैटिना 110 को 115cc के सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। यह इंजन 7000 rpm पर 8.4 bhp का पावर और 5000 rpm पर 9.81 Nm टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 4-स्पीड ट्रांसमिशन दिया गया है। वहीं गाड़ी के फ्रंट में 135 mm टेलेस्कोपिक फोर्क्स और बैक में नाइट्रोक्स शॉक अब्जॉर्बर्स के साथ 110 mm स्प्रिंग-ऑन-स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है। स्प्रिंग-ऑन-स्प्रिंग सस्पेंशन से खराब सड़कों पर ज्यादा झटके महसूस नहीं होंगे और राइडिंग आरामदायक रहेगी।

ब्रेक्स
बाइक की ब्रेकिंग फीचर को देखा जाए तो नई प्लैटिना के फ्रंट में 130 mm और बैक में 110 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। यह बाइक CBS यानी काम्बाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ मार्केट में लाई गई है, जो दोनों वील्ज पर ब्रेक फोर्स देता है। फिलहाल इस बाइक के माइलेज की जानकारी सामने नहीं आई है, जानकारों का कहना है कि प्लैटिना 100 की तरह इसमें भी बेहतरीन माइलेज मिलेगा।      

लुक
बजाजा प्लैटिना का नया मॉडल नई बाइक प्लैटिना 100 ईएस जैसी ही दिखती है। नया लुक देने के लिए कंपनी ने इसमें नए ग्राफिक्स और डेकल्स दिए हैं। इस बाइक में भी हेडलैम्प के ऊपर एलईडी डीआरएल दिया गया है। नई प्लैटिना 110 में डिस्कवर की तरह अलॉय वील्ज हैं। इसे तीन कलर कॉम्बिनेशन में बाजार में उतारा गया है, जिसमें ग्रे डेकल्स के साथ ब्लैक, ब्लू डेकल्स के साथ ब्लैक और कॉकटेल वाइन रेड कलर शामिल हैं।

 

 

Created On :   18 Dec 2018 10:31 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story