- Dainik Bhaskar Hindi
- Automobile
- Benelli Imperiale 400 launched in India, learn price
दैनिक भास्कर हिंदी: Benelli Imperial 400 भारत में लॉन्च, जानें कीमत

हाईलाइट
- इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.69 लाख रुपए है
- Benelli Imperial 400 की बुकिंग शुरू हो गई है
- इस बाइक पर 3 साल/अनलिमिटेड किमी की वॉरंटी है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इटली की दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Benelli ने भारत में Imperiale 400 बाइक को लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.69 लाख रुपए है। भारतीय बाजार में कंपनी की ये पहली रेट्रो-स्टाइल वाली और सबसे सस्ती मोटरसाइकल है। यह नई बाइक रेड, सिल्वर और ब्लैक कलर में उपलब्ध है।
Benelli Imperial 400 की बुकिंग शुरू हो गई है। कंपनी की बेवसाइट india.benelli.com या डीलरशिप पर 4 हजार रुपए में इस बाइक को बुक किया जा सकता है। कंपनी इस बाइक के साथ 3 साल/अनलिमिटेड किलोमीटर की वॉरंटी दे रही है।
डिजाइन
देखने में Imperial 400 साधारण क्लासिक बाइक की तरह लगती है। यह बाइक साल 1950 में बनाई गई बेनेली-मोटोबी रेंज से प्रेरित है। इस बाइक में स्पोक वील्ज दिए गए हैं।
ब्रकिंग सिस्टम
इस बाइक के फ्रंट में 19 इंच वील और रियर में 18 इंच का वील दिया गया है। वहीं ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 300mm डिस्क और रियर में 240mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। यह बाइक ड्यूल चैनल एबीएस से लैस है।
पावर
Benelli Imperial 400 में 374cc, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 5,500rpm पर 21hp का पावर और 4,500rpm पर 29Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
मुकाबला
Benelli Imperiale 400 का मुकाबला Royal Enfield Classic 350 और Jawa जैसी बाइक्स से होगा।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl