कम्बाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम से लैस Bajaj Discover 110 हुई लॉन्च, जानें कीमत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj ने अपनी माइलेज बाइक Discover को CBS के साथ पेश कर दिया है। इसी के साथ इस बाइक की कीमत में भी इजाफा हो गया है। नई Bajaj Discover 110 CBS की एक्स शोरूम (पुणे) कीमत 53,273 रुपए है। यह कीमत नॉन CBS वर्जन की तुलना में 563 रुपए अधिक है। हालांकि, Bajaj की ऑफिशल वेबसाइट पर डिस्कवर 110 CBS को अभी अपडेट नहीं किया गया है। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार अगले कुछ सप्ताह में CBS वाली Discover की डिलिवरी शुरू की जा सकती है।
बता दें कि भारत में रोड सेफ्टी को लेकर अप्रैल 2019 से मोटर व्हीकल एक्ट के तहत सभी 125cc या अधिक पावर वाली बाइक्स को ABS होना अनिवार्य है। वहीं 125cc से कम क्षमता वाली बाइक्स में CBS जोड़ना CBS होना जरूरी होगा। इसी के तहत कंपनी ने नई Discover 110 में यह सेफ्टी फीचर जोड़ा है।
क्या है CBS फीचर
CBS यानी कम्बाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम, बता दें कि CBS की मदद से जब आप बाएं साइड का ब्रेक लगाते हैं तो रियर व्हील के लॉक होने या फिसलने की संभावना नहीं होती है, जिससे आप दुर्घटना का शिकार होने से बच सकते हैं। वहीं CBS की मदद से ब्रेक की दूरी को भी घटाया जा सकता है।
इंजन
2019 Bajaj Discover 110 में मैकेनिकल तौर पर कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस बाइक में 115.45cc का इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,000rpm पर 8.6hp का पावर और 5,000rpm पर 9.81Nm टॉर्क जनरेट करता है।
मुकाबला
भारतीय बाजार में इस बाइक का मुकाबला Hero Passion Pro 110 Drum, Honda CD110 Dream CBS और TVS Victor 110 Drum जैसी बाइक्स से होगा।
Created On :   23 Feb 2019 2:02 PM IST