Hero Pleasure Plus भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Hero Pleasure Plus launches in India, Learn Features and Prices
Hero Pleasure Plus भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
Hero Pleasure Plus भारत में लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी दुपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकार्प ने अपना नया Pleasure स्कूटर लॉन्च कर दिया है। इस स्कूटर को Hero Pleasure Plus 110 नाम दिया गया है। देखने में यह स्कूटर पुराने मॉडल से एक दम अलग है, इसमें आपको काफी सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। वहीं इसमें पुराने मॉडल की अपेक्षा अधिक पावरफुल इंजन भी दिया गया है। 

कीमत
बात करें कीमत की तो इस स्कूटर को दो वेरियंट- शीट मेटल वील और अलॉय वील वेरियंट में पेश किया गया है। जिसके अनुसार इसकी कीमत तय की गई है। इनकी कीमत क्रमश: 47,300 और 49,300 एक्स शोरूम हैं। कंपनी की डीलरशिप पर नए स्कूटर की बुकिंग की जा सकती है। इस महीने के अंत तक इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी। 

बदलाव
नए Hero Pleasure Plus 110 में एक दम नए डिजाइन वाले हेडलैम्प दिए गए हैं, जो इसे स्टाइलिश बनाता है। वहीं टेल लाइट का भी डिजाइन बदला गया है। इस स्कूटर के फ्रंट पैनल पर इंडिकेटर्स दिए गए हें, जो पुराने मॉडल की तरह ही हैं। इसके साइड पैनल और रियर डिजाइन में भी बदलाव देखने को मिलता है। दोनों साइड पैनल पर सिल्वर कलर की हाइलाइट दी गई हैं। इस स्कूटर में नया डिजिटल डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इसमें यूएसबी चार्जिंग सॉकिट भी दिया गया है।

पावर 
Hero Pleasure Plus में 110cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 8 bhp का पावर और 8.5Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें कंपनी CVT यूज किया है। नए प्लेजर का वजन 101 किलोग्राम है। 

ब्रेकिंग सिस्टम
ब्रेकिंग की बात करें, तो इसके फ्रंट और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। स्कूटर इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम IBS ( इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम)) से लैस है। 

इनसे होगा मुकाबला
भारतीय बाजार में Hero Pleasure Plus का मुकाबला Yamaha Fascino और Honda Dio जैसे स्कूटर्स से होगी।

Created On :   14 May 2019 4:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story