- Dainik Bhaskar Hindi
- Automobile
- Honda Jazz BS6 new look has appeared for the first time, Know about it
दैनिक भास्कर हिंदी: न्यू हैचबैक: Honda Jazz के नए अवतार की दिखी पहली झलक, आकर्षक है स्टाइल

हाईलाइट
- कंपनी ने तस्वीर जारी कर दिखाई पहली झलक
- इस कार में काफी सारे बदलाव किए गए हैं
- इस कार में कई नए फीचर्स भी एड किए गए हैं
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Honda (होंडा) की प्रीमियम हैचबैक कार Jazz (जैज) की पहली झलक देखने को मिली है। नए अवतार में यह कार काफी आकर्षक नजर आ रही है। हाल ही में कंपनी ने 2020 Honda Jazz BS6 की टीजर तस्वीर जारी की है। जिससे यह पता चलता है कि इंजन के साथ इसके फीचर्स और स्टाइल में बदलाव किया गया है।
Honda Jazz का BS6 को लॉकडाउन खत्म होने के बाद लॉन्च किया जाएगा। जारी की गई तस्वीर में इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ नए LED हेडलैम्प नजर आ रहे हैं। इसके अलावा इस कार में दी गई नई ग्रिल और अपडेटेड फॉग लैम्प्स भी नजर आ रहे हैं।
Mahindra XUV300 का BS6 डीजल वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत
लुक
इस कार में ब्लैक स्लैट और अंडरलाइनिंग क्रोम स्ट्रिप के साथ मेश ग्रिल दी गई है। इसके फ्रंट में क्रोम स्ट्रिप LED DRL दी गई है। यहां नए फ्रंट बंपर के साथ ही बड़ा सेंट्रल एयरडैम भी दिया गया है।
इंटीरियर
इंटीरियर को लेकर कोई जानकारी नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इसमें भी कई बदलाव किया जा सकता है। इसमें लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और नेविगेशन के साथ अपडेटेड 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। वहीं इसमें टॉप वेरियंट में वाइस कमांड, IR रिमोट कंट्रोल और लेदर फिनिश स्टीयरिंग वील आदि फीचर्स मिल सकते हैं।
Renault जल्द लॉन्च कर सकती है नई इलेक्ट्रिक SUV
इंजन और पावर
Jazz BS6 में कम्प्लायंट पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेंगे। इसमें दिया जाने वाला BS6 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन 90bhp का पावर और 110Nm टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं BS6 1.5-लीटर डीजल इंजन 100bhp का पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया जाएगा। जबकि पेट्रोल इंजन के साथ CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया जा सकता है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।