- Dainik Bhaskar Hindi
- Automobile
- Kia Motors becomes 5th largest car company in the country
दैनिक भास्कर हिंदी: Kia Motors बनी देश की 5वीं सबसे बड़ी कार कंपनी, Seltos की दम पर हासिल किया मुकाम

हाईलाइट
- अक्टूबर में Kia की Seltos ने की जबरदस्त बिक्री
- Maruti Suzuki 49% शेयर के साथ पहले पायदान पर
- Hyundai 50,010 यूनिट बिक्री के साथ दूसरे पायदान पर
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी Kia Motors ने अगस्त माह में अपने पहले वाहन के रूप में कॉम्पैक्ट एसयूवी Seltos की को लॉन्च किया था। जिसे काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला और आज भारत के पांचवे सबसे बड़े ब्रांड के रूप में उभरकर सामने आई है।
ताजा आंकड़ों के अनुसार अक्टूबर महीने में बिक्री के मामले में Kia Motors ने अपनी एक मात्र एसयूवी Seltos की दम पर ऑटो सेक्टर में जबरदस्त बिक्री की है। बता दें कि Kia Seltos अपने सेगमेंट की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV है।
बिक्री दर
अक्टूबर 2019 के आकड़ों के अनुसार कंपनी ने Seltos एसयूवी के 12,850 यूनिट्स की बिक्री की है। इसके चलते अब कंपनी का बाजार में पैसेंजर व्हीकल सेग्मेंट में शेयर 4.52% तक हो गया है, वहीं Maruti Suzuki 49% शेयर के साथ पहले पायदान पर है।
आंकड़ों को देखा जाए तो Kia ने हर महीने 65.72 की रफ्तार से वृद्धि हासिल की है। अक्टूबर में Kia ने 12,800 गाड़ियों की बिक्री की। वहीं अगस्त में Seltos की 6,236 यूनिट बिकीं, जबकि सितंबर में यह आंकड़ा 7,754 यूनिट्स का रहा। Kia Seltos को वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर 2020 के लिए भी नॉमिनेट किया गया है।
जबकि पहले पायदाने पर रहने वाली Maruti ने अक्टूबर माह में 1,39,2121 कारों की बिक्री की, जबकि Hyundai ने 50,010 यूनिट, महिंद्रा ने 18,460 यूनिट, Tata ने 13,169 यूनिट की बिक्री की।
Kia Seltos खासियत
बता दें कि Kia Seltos की कीमत 9.69 लाख रुपए से 16.99 लाख रुपए तक है। यह एसयूवी टेक लाइन और जीटी लाइन ट्रिम में आती है। वहीं इसमें तीन इंजन और चार ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है। सेटोस में UVO कनेक्ट टेक्नोलॉजी मिलती है, जिसमें 37 कनेक्टिंग फीचर दिये गए हैं।
क्लोजिंग बेल: बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 180 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (16 मई 2022, सोमवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 180.22 अंक यानी कि 0.34% ऊपर 52,973.84 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 60.10 अंक या 0.38% ऊपर 15,842.30 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि कल एलआईसी के सूचीबद्ध होने के पूर्व निफ्टी आज 16000 के स्तर को पुनः प्राप्त करने में असफल रहा। बैंक निफ्टी 1.44% की बढ़त के साथ 33597.60 के स्तर पर बंद हुआ।
क्षेत्र विशेष में निफ्टी पीएसयू बैंक, निफ्टी रियलिटी एवं ऑटो में तेजी में 2-3 % का योगदान दिया। निफ्टी आईटी तथा एफएमसीजी में क्रमशः 0.75 % एवं 0.35 % की हानि रही। निफ्टी के शेयरों में आयशर मोटर,अपोलो हॉस्पिटल तथा यूपीएल में सर्वाधिक लाभ रहा।अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एशियन पेंट में प्रमुख गिरावट देखी गयी।
तकनीकी रूप से, साप्ताहिक चार्ट पर बियरिश कैंडल बनाने के बाद यह आज निफ्टी ने दैनिक चार्ट पर डोजी कैंडलस्टिक बनाया है जो ट्रेडर के मन में बाजार के रुख को ले कर असमंजस को दर्शाता है। साथ ही निफ्टी फॉलिंग ट्रेंडलाइन पर रेसिस्टेन्स का सामना कर रहा है तथा इन स्तरों पर लाभ ले लेने की प्रवृति दर्शा रहा है।
फिबोनाकी रेट्रेंचमेंट का सपोर्ट 15650 पर है।यह ट्रेडर के लिए लघु अवधि में खरीदी का अवसर बन सकता है यदि 15650 का स्तर नही टूटता है। आवरली चार्ट पर मिडिल बोलिंगर बैंड पर सपोर्ट है, इसके कारण एक तेजी की चाल बन सकती है। स्टॉक विशेष एक्शन आने वाले दिनों में मार्केट में अधिक प्रभावी रहेगा। डेरीवेटिव में कॉल पर सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर तथा उसके बाद 16200 पर है।
पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500 निफ्टी पर है।
इंडिया विक्स 24.53 पर 4.43% की बढ़त के साथ बंद हुआ जो साप्ताहिक एक्सपायरी तक तीव्र उतार चढ़ाव का संकेत देता है।बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32600 तथा रेसिस्टेन्स 34500 है।
बता दें कि, सुबह बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 78.13 अंक तेजी के साथ 52,872 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 14 अंक की बढ़त के साथ 15,796 के स्तर पर खुला था।
सुमीत बगड़िया
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर
चॉइस ब्रोकिंग (Choice Broking)
Source: Choice India