BS6: Mahindra Marazzo नए इंजन के साथ भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

Mahindra Marazzo BS6 launch in India, know price
BS6: Mahindra Marazzo नए इंजन के साथ भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत
BS6: Mahindra Marazzo नए इंजन के साथ भारत में हुई लॉन्च, जानें कीमत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की प्रसिद्व वाहन निर्माता कंपनी Mahindra Mahindra (महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा) ने अपनी पॉपुलर एमपीवी Marazzo (मराजो) को BS6 इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। इस MPV को 11.25 लाख रुपए (एक्स शोरूम) शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। कंपनी ने Marazzo BS6 की बुकिंग्स शुरू कर दी थी। इसकी बुकिंग के लिए आपको 25,000 रुपए का टोकन अमाउंट देना होगा। 

Marazzo BS6 एमपीवी 3 वेरियंट्स में बाजार में उतारी गई है, इसका एंट्री लेवल वेरियंट M2 है, जबकि मिड-स्पेसिफिकेशन वाला वेरियंट M4+ है। वहीं, अब इसका टॉप वेरियंट M6+ है। BS6 अपग्रेड के साथ महिंद्रा ने Marazzo के टॉप M8 वेरियंट को बंद कर दिया है। कितनी खास है ये एमपीवी, आइए जानते हैं...

Kia Sonet की प्री-बुकिंग हुई शुरू, 25 हजार पेमेंट के साथ ऐसे करें बुक

इंजन और पावर
Mahindra Marazzo में 1.5 लीटर का BS6 डीजल इंजन दिया गया है। ये इंजन 3500 rpm पर 121 bhp का पॉवर और 1750 - 2500 rpm पर 300 nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके इंजन को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

एक्सटीरियर और इंटीरियर
Mahindra Marazzo BS6 शार्क के डिजाइन पर आधारित है। यह कार आपको मैरनर मरून, आइसबर्ग वाइट, शिमरिंग सिल्वर, ओसनिक ब्लैक और एक्वा मरीन इन 5 एक्सटीरियर कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है। एक्सटीरियर की बात करें तो नई मराजो बीएस6 का लुक पुरानी मराजो BS4 जैसा ही है।

भारत में शुरू हुई Toyota Urban Cruiser की बुकिंग, 22 अगस्त को होगी लॉन्च

वहीं बात करें इंटीरियर की तो इसमें आपको कॉर्नरिंग लैंप, फॉलो मी होम हेडलैंप, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 17 इंच अलॉय व्हील, फ्रंट व रियर फॉग लैंप मिलता है। इसके अलावा इस कार में 7 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 

Created On :   26 Aug 2020 8:54 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story