नई Honda City जल्द होगी लॉन्च, जानें क्या होगा खास
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कंपनी Honda की सिडैन कार City भारत में काफी पॉपुलर है। कंपनी जल्द ही इसके नए अवतार को लॉन्च करने की तैयारी में है। हाल ही में इस कार से जुड़े डॉक्युमेंट लीक हो गए हैं। जिससे पता चलता है कि नई Honda City कार BS6 इंजन के साथ आएगी।
एक्सटीरियर
लीक रिपोर्ट्स के अनुसार नई Honda City कार 4 वेरियंट में लॉन्च की जाएगी। इसमें SV, V, VX और ZX वेरियंट शामिल हैं। अपडेटेड मॉडल में 15-इंच के अलॉय वील्ज दिए जाएंगे। इसके अलावा इसमें LED डेटाइम रनिंग लाइट्स, रिमोट लॉकिंग, इलेक्ट्रिक आउट साइड रियर व्यू मिरर्स, ब्यूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ऑडियो सिस्टम और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स सभी वेरिएंट्स में मिलेंगे।
इंटीरियर
लीक डॉक्युमेंट से चता चलता है कि इसके कैबिन में 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री और रियर व्यू कैमरा मिलेगा। ये फीचर्स V वेरिएंट में मिलेंगे, वहीं VX वेरियंट में सनरूफ, स्टीयरिंग वील के लिए टेलेस्कोपिक अजस्टमेंट, ऑटो-डिमिंग इनसाइड रियर व्यू मिरर्स और 16-इंच के अलॉय वील्ज दिए जा सकते हैं। जबकि टॉप वेरियंट ZX में ऑटोमैटिक एलईडी हेडलाइट्स, रेन-सेंसिंग वाइपर्स, लेदर अपहोस्ट्री और साइड कर्टन एयरबैग्स दिए जा सकते हैं।
पावर
नई Honda City में BS-VI एमिशन नॉर्म्स वाला 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 6,600 rpm पर 118 bhp का पावर जेनरेट करता है।
कीमत
कीमत की बात करें, तो BS6 होंडा सिटी की कीमत मौजूदा मॉडल से अधिक होगा। आपको बता दें कि वर्तमान में Honda City की कीमत 9.81-14.16 लाख रुपए के बीच है।
Created On :   29 Oct 2019 4:02 PM IST