Skoda Kushaq भारत में 28 जून को होगी लॉन्च, इस दिन से शुरू होगी डिलीवरी

Skoda Kushaq will be launch in India on June 28, delivery will start from this day
Skoda Kushaq भारत में 28 जून को होगी लॉन्च, इस दिन से शुरू होगी डिलीवरी
Skoda Kushaq भारत में 28 जून को होगी लॉन्च, इस दिन से शुरू होगी डिलीवरी
हाईलाइट
  • 1 लीटर इंजन मॉडल की डिलीवरी 12 जुलाई से
  • भारतीय बाजार में पांच कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध
  • स्कोडा कुशाक की बुकिंग 28 जून से शुरू होगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चेक रिपब्लिक की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Skoda (स्कोडा) भारत में अपनी अपकमिंग एसयूवी Kushaq (कुशाक) को 28 जून को लॉन्च करने जा रही है। इस बात की जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है। वहीं हाल ही में कंपनी ने इसएसयूवी की डिलीवरी डेट का खुलासा किया है। स्कोडा इंडिया के प्रमुख Zac Hollis द्वारा अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी जानकारी के अनुसार, स्कोडा कुशाक की बुकिंग 28 जून से शुरू होगी। इसके बाद 1 लीटर TSI पेट्रोल इंजन वाले मॉडल की डिलीवरी 12 जुलाई से ले सकेंगे।

बता दें कि, Skoda Kushaq भारतीय बाजार में पांच कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होगी। इनमें कैंडी व्हाइट, ब्रिलियंट सिल्वर, कार्बन स्टील, हनी ऑरेंज और टोमेटो रेड शामिल हैं।

Renault Duster अब पहले से अधिक पावरफुल होगी, Dacia ने किया खुलासा

खासियत
खास बात यह हि इस एसयूवी का 95 फीसदी हिस्सा भारत में बनेगा। ऐसे मे उम्मीद है कि इसे भारतीय बाजार में किफायती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। डायमेंशन की बात करें, तो Skoda Kushaq की लंबाई 4,221 मिलीमीटर, चौड़ाई 1,760 मिलीमीटर और ऊंचाई 1,612 मिलीमीटर है।

Skoda Kushaq अपने सेगमेंट में एकलौती एसयूवी है, जिसमें 2,651 मिलीमीटर का व्हीलबेस दिया गया है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 188 मिलीमीटर है।

प्लेटफार्म और फीचर्स
नई स्कोडा कुशाक फॉक्सवैगन समूह के नए MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इसके टॉप-स्पेक मॉडल में ढेर सारे नए फीचर्स देखने को मिलेगा। इसमें लैदर सीट्स, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रिक सनरूफ, कनेक्टेड कार तकनीक, ऑटोमेटिक क्लायमेट कंट्रोल एसी, ऑटोमेटिक हेडलैंप, जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे। 

2022 Hyundai Elantra N का टीजर हुआ जारी, जानें इस कार में क्या है खास

इंजन और पावर
Skoda Kushaq में दो पेट्रोल इंजन विकल्प मिलेंगे। इनमें, 1.0 लीटर,3-सिलिंडर TSI और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर TSI इंजन शामिल है। इसका 1.0 लीटर का 3-सिलिंडर वाला TSI इंजन 113 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। इस इंजन के साथ एसयूवी 28 जून को लांच होगी।

वहीं, इसका 1.5-लीटर का 4-सिलिंडर वाला TSI इंजन 147 bhp की मैक्सिमम पावर जेनरेट करेगा। इस इंजन के साथ आने वाली एसयूवी के लिए ग्राहकों को अगस्त 2021 तक का इंतज़ार करना पड़ेगा। दोनों ही इंजन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड मिलेगा। वहीं, 1.0 लीटर, TSI इंजन में 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 1.5-लीटर TSI इंजन में 7-स्पीड DSG का विकल्प मिलेगा।

Created On :   25 Jun 2021 11:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story