Tata Tigor के दो नए ऑटोमैटिक वेरियंट लॉन्च, जानें इनकी कीमत
- Tigor के नए वेरिएंट में XMA और XZA+ शामिल हैं
- इन कीकमत क्रमश: 6.39 और 7.24 लाख रुपए है
- Tigor के नए वेरिएंट सिर्फ पेट्रोल में उपलब्ध होंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors ने अपनी कॉम्पैक्ट सिडैन Tigor के नए ऑटोमैटिक वेरियंट लॉन्च कर दिए हैं। ये दोनों वेरिएंट सिर्फ पेट्रोल में उपलब्ध होंगे। इनमें XMA और XZA+ शामिल हैं, इनकी कीमत क्रमश: 6.39 लाख और 7.24 लाख रुपए है। ये दोनों वेरियंट मैन्युअल ट्रांसमिशन वाले XM और XZ+ पर आधारित हैं। आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी ने साल की शुरुआत में इस सिडैन कार को सेफ्टी फीचर्स के साथ बाजार में उतारा था।
Tata Tigor में मौजूदा Tigor वाला 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 84bhp की पावर और 3500 rpm पर 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें स्टैंडर्ड के रूप में 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इसमें AMT का विकल्प भी दिया गया है।
फीचर्स
नए XMA वेरियंट में वही फीचर्स हैं, जो मैन्युअल ट्रांसमिशन वाले XM वेरियंट में दिए गए हैं। Tigor ऑटोमेटिक पेट्रोल वेरिएंट्स में Android Auto और Apple Car Play के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 8-स्पीकर हार्मन साउंड सिस्टम, 15-इंच डायमंड कट अलॉय वील्ज, इंटीग्रेटेड एलईडी टर्न इंडिकेटर के साथ ऑटो फोल्ड ORVMs और ड्यूल चैम्बर प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स दिए गए हैं। कार ब्लू, ब्राउन, रेड, व्हाइट और ग्रे कलर्स में उपलब्ध हैं।
इसके अलावा रियर सीट में सेंटर आर्मरेस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर्स और ड्राइविंग मोड्स शामिल हैं। इस वेरियंट में ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस, कॉर्निंग स्टैबिलिटी कंट्रोल, स्पीड-डिपेंडेंट ऑटो डोर लॉकिंग फंक्शन और इंजन इम्मोबिलाइजर जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं।
Created On :   17 Jun 2019 4:53 PM IST