बैडमिंटन : इंडोनेशिया मास्टर्स के पहले ही राउंड में हारे श्रीकांत और सौरभ

Indian shuttler Kidambi Srikanth bows out of Indonesia Masters 2020
बैडमिंटन : इंडोनेशिया मास्टर्स के पहले ही राउंड में हारे श्रीकांत और सौरभ
बैडमिंटन : इंडोनेशिया मास्टर्स के पहले ही राउंड में हारे श्रीकांत और सौरभ
हाईलाइट
  • दूसरे राउंड में इंडोनेशियाई खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन का सामना करेंगे
  • श्रीकांत को इंडोनेशिया मास्टर्स के पहले राउंड में रुहस्तावितो ने 18-21
  • 21-12
  • 21-14 से हराया

डिजिटल डेस्क, जकार्ता। भारत के स्टार शट्लर किदाम्बी श्रीकांत और सौरभ वर्मा को बुधवार को इंडोनेशिया मास्टर्स के पहले ही राउंड में हार का सामना करना पड़ा है। इंडोनेशिया के ही शेशर हिरेन रुहस्तावितो ने पुरुष एकल वर्ग के पहले ही राउंड में श्रीकांत को मात दी। इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने श्रीकांत के खिलाफ यह मैच 18-21, 21-12, 21-14 से जीता, जिसके लिए उन्हें एक घंटे तीन मिनट पसीना बहाना पड़ा।

दूसरे राउंड में इंडोनेशियाई खिलाड़ी डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन का सामना करेंगे, जिन्होंने पहले राउंड में चीन के दिग्गज लिन डैन को सीधे गेमों में 21-12, 21-14 से हरा दूसरे राउंड में प्रवेश किया। सौरभ को भी पहले राउंड में चीन के लु गुआंग जू के हाथों शिकस्त मिली। चीनी खिलाड़ी ने भारतीय खिलाड़ी को 57 मिनट तक चले मैच में 17-21, 21-15, 21-10 से मात दी।

पुरुष एकल वर्ग के अलावा भारत को मिश्रित युगल वर्ग में भी हार मिली। यहां प्रणव जैरी चोपड़ा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी को दक्षिण कोरिया की को सुंग ह्यून और इओम हेय वोह की जोड़ी ने 21-8, 21-14 से हराया।

Created On :   15 Jan 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story