इंडोनेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंचे सिंधु और श्रीकांत

Sindhu and Srikanth reach semi-finals of Indonesia Masters
इंडोनेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंचे सिंधु और श्रीकांत
बैडमिंटन इंडोनेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंचे सिंधु और श्रीकांत
हाईलाइट
  • सिंधु ने 35 मिनट तक चले मुकाबले में तुर्की की नेस्लीहान यिगित को 21-13
  • 21-10 से मात दी

डिजिटल डेस्क,बाली। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु और दुनिया के पूर्व नंबर एक किदांबी श्रीकांत ने शुक्रवार को यहां अपने-अपने एकल मैच जीतकर इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन 2021 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई है।

मौजूदा विश्व चैंपियन सिंधु ने 35 मिनट तक चले मुकाबले में तुर्की की नेस्लीहान यिगित को 21-13, 21-10 से मात दी।

26 साल की खिलाड़ी अब सेमीफाइनल में जापान के शीर्ष वरीयता प्राप्त अकाने यामागुची से भिड़ेंगी।

पिछले महीने फ्रेंच ओपन के बाद बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर पर सिंधु का यह लगातार दूसरा सेमीफाइनल है। वह उस दौरान जापान की सयाका ताकाहाशी से हार गई थीं।

इस बीच, श्रीकांत ने 2014 इंडोनेशिया मास्टर्स चैंपियन एचएस प्रणय को 38 मिनट में 21-7, 21-18 से हराया। प्रणय ने पिछले दौर में एक बड़ा उलटफेर किया था, जिसने टोक्यो 2020 के स्वर्ण पदक विजेता विक्टर एक्सेलसन को एक गेम से हराया था।

श्रीकांत अब सेमीफाइनल में थाईलैंड के युवा खिलाड़ी कुनलावुत विटिडसर्न और मौजूदा वर्ल्ड टूर फाइनल्स चैंपियन डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगे।

 

(आईएएनएस)

Created On :   19 Nov 2021 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story