कोच के कोविड-19 पॉजिटिव निकलने के बाद लक्ष्य ने सारवोरलक्स ओपन से लिया नाम वापस

Target withdraws from Sarvorlux Open after coachs Kovid-19 positive exit
कोच के कोविड-19 पॉजिटिव निकलने के बाद लक्ष्य ने सारवोरलक्स ओपन से लिया नाम वापस
कोच के कोविड-19 पॉजिटिव निकलने के बाद लक्ष्य ने सारवोरलक्स ओपन से लिया नाम वापस
हाईलाइट
  • कोच के कोविड-19 पॉजिटिव निकलने के बाद लक्ष्य ने सारवोरलक्स ओपन से लिया नाम वापस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत के पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने सारलोरलक्स ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) ने बुधवार को एक बयान जारी कर बताया कि लक्ष्य के कोच डी.के सेन कोविड-19 पॉजिटिव निकले हैं इसलिए लक्ष्य ने अपना नाम वापस लिया है। टूर्नामेंट के मौजूदा विजेद सेन को इस टूर्नामेंट में दूसरी सीड मिली थी और पहले दौर में उनका सामना मलेशिया के होवार्ड शुए से होना था।

साई द्वारा जारी बयान के मुताबिक, लक्ष्य के कोच सेन और फिजियो जर्मनी के सारव्रकेन पहुंचे थे। उन्हें कोविड टेस्ट के लिए फैंकफर्ट जाने को कहा गया था। बयान में बताया गया है, 27 अकटूबर को रिपोर्ट आई जहां लक्ष्य और फिजियो का टेस्ट निगेटिव आया लेकिन कोच सेन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। बयान में लिखा है, इसलिए टूर्नामेंट में बाधा न डालने और बाकी खिलाड़ियों को परेशानी से रोकने के लिए लक्ष्य ने टूर्नामेंट से नाम वापस ले लिया है और आयोजकों को इस बारे में बता दिया है। उनके कोच ने एक और कोविड टेस्ट की अपील की है ताकि वह भारत वापस लौट सकें। इस टूर्नामेंट में शुभांकर डे और अजय जयराम बाकी दो भारतीय खिलाड़ी हैं।

 

Created On :   28 Oct 2020 5:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story